मनियारी नदी में बाढ़: कारीडोंगरी पुलिया बंद! वनांचल के 19 ग्रामों का सड़क संपर्क कटा..

लोरमी/मुंगेली- 26 जुलाई 2025
सुबह लगभग 4 बजे वनांचल में अनवरत बारिस से मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध क्षमता से अधिक भरने के कारण आज सुबह से महज लगभग ढाई फिट पानी वेस्टवेयर से नदी में बह रहा। इसके कारण निचले स्तर वनाचंल के जोड़ने वाली मुख्य कारीडोंगरी पुलिया के ऊपर पानी बहने के कारण 19 ग्रामो का सड़क संपर्क कट गया है। एसडीएम ने एहतियात सुरक्षा के दृष्टिकोण से देर रात पुलिया के दोनो तरफ बेरिकेट लगावाकर मार्ग को आवगमन के लिए अस्थाई रूप से बंद करवाया है। मनोरम दृश्य देखने पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है।
वर्तमान में डेम में सैकड़ो मिलियन घन मीटर जल भराव हो चुका है। वनांचल को जोड़ने वाली कारिडोंगरी मुख्य पुलिया से डेढ़ फिट पानी बहने के करण बेटिकेट्स लगाकर एहतियात के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया। वनांचल के 19 से अधिक ग्रामो से सीधा सड़क सम्पर्क कट गया है!वनांचल में बारिश के चलते मनियारी जलाशय लबालब हो गया है, जलाशय में 75 फीट से अधिक जल संचय हो चुका है। शनिवार की सुबह विभाग ने वेस्ट वेयर से 2.4 इंच फिट पानी मनियारी नदी में दर्ज किया है। मनियारी जलाशय के ऊपरी हिस्से से पानी का तेज बहाव जलाशय में आ रहा है। जिसके चलते जलाशय में 101 प्रतिशत पानी का भराव हो गया है। 24 घण्टे से मैकल श्रृंखला पर्वत के तलहटी क्षेत्र में लगातार हो रही तेज हो बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। सिंचाई विभाग के खुड़िया बांध के वेस्टवेयर पास सुरक्षा के लिये खुड़िया पुलिस चौकी से सिपाही की तैनाती की मांग किये है, क्योकि वहाँ खुड़िया बांध को देखने अन्य रास्तों से बडी संख्या में पहुँच रहें है।वनांचल को जोड़ने वाली कारिडोंगरी मुख्य पुलिया से 1फिट से ऊपर पानी बहने लगा प्रशासन के निर्देश पर बेटिकेट्स लगाकर एहतियात के लिए आवागमन पूर्ण रूप से बंद किया गया। इससे पुलिया से खुड़िया से लेकर वनांचल के लगभग 19 ग्रामों का सड़क संपर्क कट गया है! पूरा वनाचंल अधिक बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। छोटे नालों में उफान आने से आवागमन के बाधित हो रहा है।
एसडीएम अजीत पुजारी ने ग्राम कारीडोंगरी पुल के पास दोनो तरफ बेरिकेटस लगाकर मार्ग को देररात 12 से बंद करवाया एवं दो बजे रात्रि तक वनवविभाग के कर्मचारियों के साथ स्थल पर डटे रहे।