मवेशी तस्कर को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल अन्य आरोपी फरार देखे वीडियो…

लोरमी 17 जुलाई 2025
आरोपी के कब्जे से कुल 34 रास बछडा को किया गया जप्त ।
लोरमी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप.क्र. 438/25 धारा छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पजीबद्ध कर अवैध रूप से लोरमी क्षेत्र से मवेशी को मुखे प्यासे हाकते पीटते हुए ले जाते पाये जाने पर आरोपी कुमार अँचल पिता स्व सिरदारी अँचल उम्र 50 साल सा. विचारपुर थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली छग लोरमी के द्वारा कॉलेज के पास रोड में आरोपी अपने एक अन्य साथी मन्नू निवासी बेड़ापारा के साथ मालिक अनिल निवासी बेडापारा के कहने पर 34 नग मवेशियोँ को बारघाट बाजार गौरेला पेण्ड्रा की ओर ले जा रहे है जिसे बुचड़खाने के व्यापारियोँ से बेचना है. अन्य साथी मन्नू को लोगो के द्वारा देखने पर वहां से भाग जाना बताया, आरोपी कुमार अँचल के कब्जे से 34 नग मवेशी बछड़ा बैल को गवाहोँ के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायायिक रिमांड मिलने से जेल दाखिल किया गया।