
लोरमी 16 जुलाई 2025
विद्युत दरों को घटाने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

किसानों और घरेलु विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुए चार बार के प्रति यूनिट दरों पर वृद्धि को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, पूर्व प्रत्याशी थानेस्वर साहू , मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला सहित जिला और ब्लॉक के बहुत से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पाटले ने बताया लोरमी क्षेत्र में विद्युत की भारी समस्या व्याप्त है। किसानो को अभी पानी की सख्त आवश्यकता है और गांवों में ट्रांसफार्मर जर्जर हो चुके हैं। नीतेश पाठक ने लोरमी में हो रहे भ्रष्टाचार पर और गुणवत्ता विहीन कार्य पर सरकार को घेरा। थानेस्वर साहू ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द निराकरण के लिए विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया। पद यात्रा करते हुए बिज़ली आफिस का घेराव किया। प्रशासन ने बेटिकट लगा कर कॉंग्रेस नेताओ को रोका। कार्यक्रम को संजीत बनर्जी, आत्मा सिंह, हेमिन मंगेशकर, मायारानी सिंह, हेमंत मानिकपुरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बहुत से कॉंग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए जिसमें अरुण कुलमित्र, लखन कश्यप, प्रकाश वैष्णव, डॉ रमेश कश्यप, लक्ष्मीनारायण जायसवाल,तारा कश्यप,प्रशांत कश्यप, महिला कॉंग्रेस से सगीरा खान, बिंदु यादव, पार्षद सालीक बंजारे, शशांक वैष्णव, मोनू निषाद, धनंजय दुबे, कमलेश्वर जोशी, गणेश राजपूत, मुंगेली से मनीष साहू, अभिलाष सिंह,
आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग महामन्त्री कृष्णा कुमार सोनी और अभिलाष जायसवाल ने किया। विद्युत विभाग के सहायक यंत्री एल एस माथुर, कनिष्ठ यंत्री खगेस् नेताम तहसीलदार शेखर पटेल सहित प्रशासन के जवाबदार के साथ पुलिस बल उपस्थित थे।



