24 घंटे में दूसरी बार फिर उसी स्थान पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , तेज़ रफ़्तार ई रिक्शा और मोटरसाइकिल में भिड़ंत मौके पर 1 की मौत…

लोरमी/मुंगेली- 13 जुलाई 2025
अखरार मुख्य मार्ग में एक ई रिक्सा & बाईक भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था,की ई रिक्सा नहर के पास पलट गई जिसमें बाईक सवार युवक सिर में गम्भीर चोट लगने से अस्पताल लेजाते समय मृत्यु हो गई। डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखरार मुख्य मार्ग में दोपहर 3 बजे एक ई रिक्सा & बाईक भिड़ंत हो गया। भिड़ंत इतना जबरदस्त था,एक तरफ बाईक चालक छिटकर फेका गया वही ई रिक्सा वाहन नहर के पास पलट गया। हादसे के बाद ई रिक्सा चालक फरार हो गया। वही घायल युवक की पहचान बिलासपुर सकरी थाना क्षेत्र ग्राम लाखासार निवासी मनीष 21 वर्ष पिता लीलाराम अनंत को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये रवाना किया गया,लेकिन घायल युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
चौकी प्रभारी लखीराम नेताम ने बताया ई रिक्सा एवं बाईक हादसे में बाइक सवार युवक की अस्पताल लेजाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।