डिप्टी सीएम ने कृषि विभाग के अफसरों से कहा- समय पर क्यों नहीं देते जानकारी…

लोरमी/रायपुर- 13 जुलाई 2025
एसडीएम कार्यालय के सभा कक्ष में प्रदेश के डिप्टी सीएम व क्षेत्रीय विधायक अरुण ने विकासखंड स्तरीय 14 शासकीय विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाकर त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने एवं किसानों को खाद बीज को समय पर वितरित करने निर्देशित किया।श्री साव ने कहा कि बारिश के दिनों में वनक्षेत्र में निवासरत ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक सुविधाओं के लिए कार्य करने अधिकारी कर्मचारी तैयार रहें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग समय पर जानकारी नहीं देते हैं। साथ ही उन्होंने किसानो को खाद बीज की – समुचित उपलब्धता के लिए निर्देशित किया। श्री साव ने शिक्षा विभाग प्रभारी बीईओ मनीषा पाटले को राजस्व विभाग के साथ कॉर्डिनेट कर 43 स्कूलों में जलभराव एवं सीपेज समस्या के समाधान को लेकर कार्य करने तथा प्रतिदिन दौरा करने का निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वन वविभाग के बिजराकछार से निवासखार की सड़कों पर में मुरुम एवं सोलर बैट्री लगाने सहित एटीआर के पहुंच विहीन गांवों में कैंपिंग करने एवं विपरीत स्थिति से निपटने नदी से सटे हुए गांवों के लिए चार नाव स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।
इस दौरान उन्होंने औरापानी व सलगी में कैंप लगाकर विपरीत स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। वन वविभाग ने बताया कि 1 लाख 16 हजार 557 पौधे रोपित किए जा चुके हैं, जिसमें 20 हजार 683 पौधे सागौन के लगाए गए हैं।खाद्य विभाग ने सड़क पहुंच विहीन 9 दुकानों में चार माह का राशन एवं घासलेट उपलब्ध कराने जानकारी दी। महिला बाल विकास विभाग ने पहुंच विहीन ग्रामों में फूड आहार की उपलब्धता की जानकारी दी, साथ ही जर्जर भवनों के स्थान पर नए भवनों के स्वीकृति की मांग की। पशुपालन विभाग ने 27 ग्रामों में पशुओं के टीकाकरण नहीं होने की जानकारी दी। नगर पालिका के सीएमओ चंदन शर्मा ने रानीगांव स्कूल एवं अन्य स्थानों में जलभराव की जानकारी दी। इस पर अरुण साव ने समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत विभाग, नगर पालिका परिषद, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग क्र 1 एवं 2, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, अचानकमार टाइगर रिजर्व के कार्यों का समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीएम अजीत पुजारी, बीएमओ जीएस दाउ, तहसीलदार शेखर पटेल सहित अन्य विभगागीय अधिकारी उपस्थित रहे।