क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीशराब दुकानशराब माफिया

‘‘आपरेशन बाज’’ के दौरान शराब तस्करी करने वाले के विरूद्ध किया गया कार्यवाही…

मुंगेली/जरहगाव – 15 जून 2025


थाना जरहागांव क्षेत्र में अवैध देशी शराब परिवहन करते एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी छवि कोशले के कब्जे से 39 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक सीजी-28 क्यू-8013 जुमला कीमती 53,120 रूपये को किया गया जप्त


शराब तस्कर के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर किया गया कार्यवाही

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ऑपरेशन बाज अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर श्री एस.आर. धृतलहरे से कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना जरहागांव पुलिस को दिनांक 14.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में देशी मदिरा शराब रखकर मोटर सायकल से ग्राम ठकुरीकापा तरफ से शराब परिवहन करते जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम ठकुरीकापा मेन रोड बनिया तालाब के पास पकड़े, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम छवि कोशले पिता सैमदास कोशले उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ठकुरीकापा थाना जरहागांव का होना बताया, जिसके कब्जे से एक नीले रंग के प्लास्टि बोरी (डिटर्जेंट पाउडर लिखा हुआ) में 39 पाव देशी मदिरा शराब कीमती 3,120 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी-28 क्यू-8013 कीमती 50,000 रूपये जुमला कीमती 53,120 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साइबर सेल मुंगेली, सउनि. मनकराम ध्रुव, प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लाकेश राजूपत, लक्ष्मण यादव, परमानंद यादव, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, परमेश्वर जांगड़े, हेमसिंह एवं अजय शिवहरे का सराहनीय योगदान रहा।

You cannot copy content of this page

BREAKING
जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य - उप मुख्यमंत्री श्री साव तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका - लालपुर पुलिस जांच में जुटी। 02 फरार मवेशी तस्करों को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.. लोरमी भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक संपन्न हुए। भक्तो के सभी मनोकामनाएं जल्दी पुरी करते हैं महादेव- स्वामी शिवानंद जी खुड़िया वन क्षेत्र में दुर्लभ तोता के चार शिकारीयो को वनवविभाग ने किया गिरफ्तार.... भारतीय जनता पार्टी देवरहट मंडल के प्रथम कार्य समिति की बैठक संपन्न... किसानों ने बांध से पानी छोड़ने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन … संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली... श्रावण मास की अंतिम सोमवार के पवन शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ जी का किया गया रूद्राभिषेक।