क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीलोरमीशराब दुकानशराब माफिया

लोरमी में अवैध शराब तस्करो के विरूद्ध पुनः ताबडतोड कार्यवाही..

लोरमी 31 मई 2025

  • आरोपियो के कब्जे से कुल 50 नग देशी प्लेन 9.00 बल्क लीटर अवैध शराब जुमला 4000/रूपये व 01 नग मोटर सायकल स्प्लेंडर जुमला 43000 रूपये कुल जुमला 47000 ( सैंतालीस हजार रूपये )जप्त किया गया
  1. पुष्पेंद्र पिता किशुन कश्यप उम्र 28 साल
  2. फिरोज कश्यप पिता अजीत कश्यप उम्र 22 साल साकिनान पेंड्री खुर्द थाना पण्डरिया जिला कवर्धा के कब्जे से अवैध 50 नग देशी प्लेन शराब एवं 01 मोटर सायकल स्प्लेंडर CG 09 D 2260 को जप्त किया गया

थाना लोरमी मे अलग-अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था जरिये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर रेहुटा शराब भटठी से झझपुरी की ओर परिवहन करने वाले हैं कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार झझपुरी चौक के पास रूकवाये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को मोटर सायकल स्प्लेंडर के साथ पकडा गया जिनका नाम पता पुछने पर 01. पुष्पेंद्र पिता किशुन कश्यप उम्र 28 साल 02. फिरोज कश्यप पिता अजीत कश्यप उम्र 22 साल साकिनान पेंड्री खुर्द थाना पण्डरिया जिला कवर्धा का होना बताये जो बीच में पीला रंग के थैला मे कुल 50 नग देशी प्लेन शराब रखे थे |शराब रखने के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया किंतु उनके द्वारा वैद्य छस्तावेज पेश नहीं किया गया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया कर थाना लोरमी मे अपराध क्रमांक 309/25 धारा 34 (2)59 क आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय आरोपियो को पेश किया गया | न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव प्र.आर.27 शेषनारायण कश्यप आर.173 अरूण साहू आर.281 कवि प्रकाश टोप्पो आर. 101 पवन गंधर्व आर0 208 रेखराम नेताम की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page

BREAKING
जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य - उप मुख्यमंत्री श्री साव तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका - लालपुर पुलिस जांच में जुटी। 02 फरार मवेशी तस्करों को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.. लोरमी भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक संपन्न हुए। भक्तो के सभी मनोकामनाएं जल्दी पुरी करते हैं महादेव- स्वामी शिवानंद जी खुड़िया वन क्षेत्र में दुर्लभ तोता के चार शिकारीयो को वनवविभाग ने किया गिरफ्तार.... भारतीय जनता पार्टी देवरहट मंडल के प्रथम कार्य समिति की बैठक संपन्न... किसानों ने बांध से पानी छोड़ने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन … संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली... श्रावण मास की अंतिम सोमवार के पवन शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ जी का किया गया रूद्राभिषेक।