
लोरमी – 28 मार्च 2025 –
लोरमी परिक्षेत्र हरदिहा पटेल समाज में निर्वाचन हुआ, जिसमें पटेल समाज के लोगों ने रामप्रसाद पटेल को हरदिहा पटेल समाज के लोरमी परिक्षेत्र का उपाध्यक्ष चुना गया। रामप्रसाद पटेल ने समाज सेवा के लिए काफी सक्रिय रहते हैं, राजनीति में भी ये छात्र नेता के रूप में काफी सक्रिय और लोरमी विधानसभा एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद में है। पटेल समाज में रामप्रसाद पटेल को छोटे से उम्र में समाज का दायित्व सौंपा है, रामप्रसाद पटेल ने कहा कि जो मेरे ऊपर समाज के लोग इतना बड़ा दायित्व सौंपा है इसको मै काफी सक्रिय होकर अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा और समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।