कांग्रेस कार्यकर्ताछत्तीसगढ़प्रदेश कांग्रेस कमेटीमुंगेली

मुंगेली: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा का कड़ा रुख, संगठन में अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई शुरू

मुंगेली, 24 मार्च 2025:

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने संगठन को मजबूत करने और अनुशासन बनाए रखने के लिए एक और कड़ा कदम उठाया है। हाल ही में हुई विस्तारित बैठक के बाद उन्होंने पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले, निष्क्रिय और लापरवाह पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला तेज कर दिया है। यह कदम उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों की हार और उस दौरान कुछ लोगों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये को लेकर उठाया गया है, जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था।

जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने स्पष्ट किया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशों के अनुरूप संगठन में मजबूती लाने और अपने कर्तव्यों का पालन न करने वाले पदाधिकारियों पर सख्ती बरती जाएगी। इस दिशा में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और हाल ही में राज्य के दौरे पर आए सह प्रभारी विजय जांगिड़ के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की गई है। वर्मा ने कहा, “पदभार ग्रहण करते ही मैंने संकेत दे दिया था कि पार्टी में अनुशासनहीनता और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराने के बाद ऐसे लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।”

नई टीम के गठन के संकेत

घनश्याम वर्मा ने यह भी संकेत दिए कि जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए नए पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लग सकती है। उन्होंने कहा, “संगठन में नए और समर्पित कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा, जो पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हों।” इस कदम से यह स्पष्ट है कि जिला कांग्रेस कमेटी अब एक्शन मोड में आ चुकी है और संगठन में बदलाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

पार्टी की छवि पर जोर

जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में इस बात पर बल दिया कि पार्टी की छवि को खराब करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक विचारधारा है, जिसे मजबूत करने के लिए हमें सक्रिय और जिम्मेदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है। जो लोग अपने दायित्वों को गंभीरता से नहीं लेते, उन्हें अब संगठन में जगह नहीं मिलेगी।”

मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी में इस सख्ती से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच हलचल मच गई है। आने वाले दिनों में नए चेहरों के शामिल होने और संगठन के पुनर्गठन से पार्टी की दिशा और मजबूती पर सभी की नजरें टिकी हैं।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
रायपुर, मुंगेली व दुर्ग में बाबा गुरु घासीदास जयंती सहित विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल गुरूघासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी तेज श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगाना के भक्तों ने किए महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा : विनय साहू को मिली प्रदेश मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी.. रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम