खास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेली

मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने जिला के पुलिस जवानो के स्वास्थ्य एवं समस्याओ के बारे मे जानकारी ली..

21 मार्च 2025

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा लिया गया जनरल परेड

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी/कर्मचारियो को उत्साहवर्धन हेतू अच्छे टर्नआउट पर दिये ईनाम

मुंगेली जिले के पुलिसकर्मियो को कराये गये परेड तथा मार्चपास्ट दिनांक 21.03.2025 को मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा रक्षित केन्द्र मुंगेली मे जिले मे पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का साप्ताहिक जनरल परेड लिया गया, पुलिस विभाग मे परेड को अनुशासन की नींव माना जाता है यह न केवल अनुशासन को मजबुत करती है बल्कि टीम वर्क की भावना भी विकसित करती है इससे पुलिसकर्मी शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त रहते है इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने परेड की सलामी ली, सलामी पश्चात् सभी प्लाटुनो का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियो के टर्नआउट को चेक किया उत्साहवर्धन हेतू ईनाम दिया गया इसी दौरान पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा पुलिसकर्मियो के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत समस्याओ के बारे मे जानकारी ली और त्वरित समाधान करने तथा निर्देशित किये की ड्युटी दौरान उच्च गुणवत्ता की वर्दी पहनने और जनता के प्रति मधुर व्यवहार बनाए रखने इसी दौरान राजपत्रित अधिकारियो एवं प्लाटून कमांडरो ने अलग-अलग प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराये, पुलिस अधीक्षक मुंगेली के द्वारा रक्षित केन्द्र के विभिन्न शाखाओ तथा शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया गया। रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल ने परेड का संचालन किया प्रभावशाली मार्चपास्ट के साथ परेड का समापन किया गया।

परेड मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक नरगिस ख्रिस्ट तिग्गा बघेल, निरी. कार्तिकेश्वर जांगडे थाना प्रभारी फास्टरपुर, उपनिरी. लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी लालपुर तथा जिले के 69 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं यातायात स्टाफ उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आर्टिका वाहन में आगजनी करने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद... नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी... 10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर निकली अपवाह... लोरमी के कोसा बाड़ी गांव से लापता मासूम लाली पर 1.40 लाख का इनाम घोषित, गुमशुदा हुए पंद्रह दिन बीत ज... क्रिकफेस्ट में चयनित छात्रों को पूर्व अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स सिखाएंगे क्रिकेट के ... लाठी डंडे से पिट पिट कर कलयुगी पिता और चाचा ने ली बेटे की जान आरोपी गिरफ्तार… पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि ... लोरमी के सरकारी शराब दुकान को वार्ड से हटाने की मची होड़ - पार्षद और नगरवाशी… 6.120 लीटर देशी प्लेन व 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त..