आस्था भक्तिउत्तर प्रदेशउत्सवखास खबरछत्तीसगढ़राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दलहिन्दू संगठन

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक सम्पन्न..

रायपुर/ लोरमी- 25 जनवरी 2025

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें देश के प्रमुख संत सम्मिलित होते हैं। केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल विश्व हिन्दू परिषद की वैधानिक इकाई है। केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद आरम्भ से ही कार्य करता आया है। इस बैठक के उपरान्त आयोजित इस पत्रकार वार्ता में मंच पर उपस्थित पूज्य संत जगतगुरु आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानन्द गिरि जी, तथा अध्यक्षता कर रहे आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानन्द जी, विहिप के केन्द्रीय अध्यक्ष, श्री आलोक कुमार जी, केन्द्रीय महामंत्री, श्री बजरंग लाल बागड़ा जी ने बताया कि केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल के पूज्य संतों ने दुनिया भर के हिन्दू समाज की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आवश्यकताएँ, चुनौतियाँ और संकटों के संदर्भ में विचार करते हुए हिन्दू समाज का मार्गदर्शन किया है। जिसमें निम्नलिखित विषय-बिन्दुओं पर सन्तों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

  • देश भर में हिन्दू मन्दिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का जागरण अभियान प्रारम्भ हुआ है। आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बड़ा सभा से इस अभियान का शंखनाद हो चूका है। संतों ने आग्रह किया है कि सभी मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाएँ, सरकारी नियंत्रण स्थापित करने वाले कानून हटाए जाएँ और मन्दिरों का प्रबंधन आस्था रखने वाले भक्तों को सौंपा जाए।
  • हिन्दू समाज के घटते जन्मदर का प्रमुख कारण हिन्दू जनसंख्या में हो रहा असन्तुलन है। हिन्दू समाज के अस्तित्व की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दायित्व के रूप में हर हिन्दू परिवार में कम से कम तीन बच्चों का जन्म होना चाहिए। मार्गदर्शक मण्डल के पूज्य संतों ने आह्वान किया है कि हिन्दू समाज की जनसंख्या को संतुलित बनाये रखने के लिए हिन्दू समाज के जन्मदर को बढ़ाने की आवश्यकता है।
  • वक्फ बोर्ड के निरंकुश व असीमित अधिकारों को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार कानून सुधार अधिनियम लाने वाली है, उसका केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल स्वागत करती है और यह आह्वान करती है कि यह कानून पारित होना चाहिए तथा सभी दलों के सांसदों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
  • 1984 के धर्म संसद से लेकर अयोध्या, मथुरा, काशी तीनों मन्दिरों की प्राप्ति के लिए पूज्य संत समाज, हिन्दू समाज, विश्व हिन्दू परिषद तथा संघ भी संकल्प बद्ध था, है और भविष्य में भी रहेगा।
  • भारत के उत्थान के लिए सामाजिक समरसता, पर्यावरण की रक्षा, कुटुम्ब प्रबोधन से हिन्दू संस्कारों का सिंचन तथा सामाजिक कुप्रथाओं का निर्मूलन, अपने स्व का आत्मबोध तथा अच्छे नागरिकों के कर्तव्य, ये राष्ट्रीय चारित्र्य के विकास के लिए समाज के लिए आवश्यक है। इस बैठक में जिनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उसमें प्रमुख रूप से जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी, आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानन्द गिरि जी, आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानन्द जी, महामंडलेश्वर विश्वात्मानन्द भारती जी, महामंडलेश्वर बालकानन्द जी, स्वामी चिदानंद मुनि जी, स्वामी राजेंद्र देवाचार्य जी, स्वामी कौशल्यानन्द गिरि जी, स्वामी अश्विलेश्वरानन्द जी, स्वामी हरिहरानन्द जी, श्री महंत निर्मोही अखाड़ा राजेंद्र दास जी, पूज्य महंत रविन्द्र पूरी जी महानिर्वाणी, पूज्य महामंडलेश्वर चूड़ामणि जी भोपाल, पूज्य महामंडलेश्वर जितेंद्रानंदजी महामंत्री, संत समिति, पूज्य परमात्मानंद जी, महामंत्री आचार्य सभा, नामधारी से पूज्य उदय सिंह जी महाराज, पूज्य बालयोगी उमेश्नाथ जी महाराज, महामंडलेश्वर पूज्य आत्मानंद जी नेपाल, पूज्य संग्राम सिंह जी, आन्ध्र प्रदेश, पूज्य केवलानंद जी सरस्वती, आन्ध्र प्रदेश, पूज्य भास्कर गिरि जी, देवगढ़, पूज्य बाबू सिंह जी, बंजारा समाज आदि उपस्थित रहें ।

जारीकर्ता
विजय शंकर तिवारी
अखिल भारतीय प्रचार – प्रसार प्रमुख
विहिप महाकुंभ शिविर, झूसी , प्रयागराज ,उत्तर प्रदेश

You cannot copy content of this page

BREAKING
निर्विरोध निर्वाचित दोनों पार्षदों को एसडीएम ने सौंपा प्रमाण पत्र.. 06 लीटर कच्ची शराब एवं 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त.. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक सम्पन्न.. महिलाओं में शिव कथा का दिखा उत्साहकलश यात्रा नगर भ्रमण… लगरा खरीदी केंद्र में 61 बोरी धान की चोरी, 6 चोर सीसीटीवी में कैद…चोरों ने किया नागिन डांस  , द... भाजपा कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी की उपस्थिति में बैठक आयोजित.. श्री शिव महापुराण कथा बाजार मोहल्ले में कल से प्रारंभ... राईस मील के मुनीम शुभम ठाकुर ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक... डॉ. अविनाश ने पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण की एमसीआई की परीक्षा.. गांजा परिवहन करते हुये एक महिला सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तारकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल।