13 दिसम्बर 2024
हाथियों के धमक से ओरापानी परिक्षेत्र मे दहशत…. धान को बनाया अपना आहार….
मिली जानकारी के अनुसार रेंज अफसर विजय साहू ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 9 बजे खुड़िया वनपरिक्षेत्र के ग्राम औरापानी में चार हाथियों के दल ने बहुत नुकसान पहुंचाया है जिसकी लिस्ट तैयार कि जा रही है लगातार परिक्षेत्र मे मुनादी और ग्राम वाशियों को सन्देश दिया जा रहा है कि बच कर रहे.. ग्रामीणों के शोर मचाकर भगाया। हाथियों ने उत्पात मचाने के बाद वापस जंगल भाग खड़े हुए।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी विजय साहू ने कहा कि जिन जिन ग्रामीणों के धान के क्षति का मुवायजा प्रकरण तैयार कर उच्चाधिकारी को भेजा जायेगा….