लोरमीसामाजिकस्वास्थ्य

रोजी मंजूरी से जिविकोपार्जन करने वाले रोहित के विषम परिस्थिति में सहारा बने क्षेत्र के समाज सेवक..

लोरमी 16 अक्टूबर 2024

रोजी मजदूरी से जिविकोपार्जन करने वाले रोहित के विषम परिस्थिति में सहारा बने लोरमी क्षेत्र के समाज सेवक
लोरमी विकासखंड के ग्राम सेमरसल के 48 वर्षीय रोहित निषाद जो अपेंडिसाइटिस बिमारी के संक्रमण से पीड़ित मार्क हास्पिटल बिलासपुर में भर्ती थे। अपेंडिक्स फटने से स्थिति गंभीर होकर तत्काल उचित इलाज की आवश्यकता थी। बहुत महंगे इलाज होने से हिम्मत हार रहे रोहित निषाद के परिवारजनों के लिए लोरमी क्षेत्र के समाज सेवकों ने बीड़ा उठाया और तत्काल इलाज के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और सहयोगीयों ने आपस में धनराशि एकत्र कर 21523 रूपए की व्यवस्था किये। अब उनके स्वास्थ्य में बहुत सुधार आ गया है। लोरमी के समाजसेवी संजय सिंह राजपूत ने स्थिति को सम्हालकर समाज से अपील करते हुए कहा कि जब दीन दुखी बीमार पीड़ित यदि चीत्कार रहा हो और हम भजन कीर्तन में बैठे रहे,धर्म कर्म की लंबे-लंबे व्याख्या करते रहे वह मानवता के लिए उचित नहीं है। इस ईश्वरीय कार्य में लगे योग दान देने वाले समस्त मानव रूपी देवताओं को मैं बारंबार नमन करता हूं। आप जैसे धरती के देवता के वजह से ही पृथ्वी अभी भी टिकी हुई है।
रोहित के छोटे भाई विजय निषाद ने भावभरे शब्दों से सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस पुनीत कार्य में राजकुमार कश्यप, महावीर सिंह, हितेश सापरिया, प्रदीप उपाध्याय, विजय नंदवानी, बी के साहू, नीरज सिंह क्षत्रिय, दयाराम साहू,चंद्रकांत डडसेना,सुखीराम निषाद,अजय कश्यप, जीतेंद्र सिंह, कृष्ण सोनी, उमाशंकर राजपूत, सोनू कश्यप,तोरन साहू ,महेश पटेल,धनंजय यादव,रामचरित सोलंकी,रूपेश साहू,सुधांशु,चंद्रेश,रामभगत,रामनिवास राठौर,धरमजीत,हीरामनी,कृष्ण सोनी,रमेश सिंह,प्रवीण वर्मा,भूपेंद्र कश्यप,प्रदीप जायसवाल,पंकज राजपूत,अशोक राठौर,सालिक,दुर्गेश कश्यप,खेमसिंह आदि समाजसेवी बंधुओं ने यथायोग्य सहयोग प्रदान किए।

You cannot copy content of this page

BREAKING
जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य - उप मुख्यमंत्री श्री साव तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका - लालपुर पुलिस जांच में जुटी। 02 फरार मवेशी तस्करों को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.. लोरमी भाजपा मंडल कार्य समिति बैठक संपन्न हुए। भक्तो के सभी मनोकामनाएं जल्दी पुरी करते हैं महादेव- स्वामी शिवानंद जी खुड़िया वन क्षेत्र में दुर्लभ तोता के चार शिकारीयो को वनवविभाग ने किया गिरफ्तार.... भारतीय जनता पार्टी देवरहट मंडल के प्रथम कार्य समिति की बैठक संपन्न... किसानों ने बांध से पानी छोड़ने एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन … संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रभारी श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली... श्रावण मास की अंतिम सोमवार के पवन शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ जी का किया गया रूद्राभिषेक।