पुलिस की दबिश-मवेशी तस्करी करने वाले दो आरोपी सहित पिकअप वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार..
मुंगेली 21 सितम्बर 2024
मुंगेली पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि 11.30 बजे दो आरोपी ग्राम धनगांव बायपास के पास आरोपियों द्वारा पिकअप क्रमांक cg 28 q 9959 में क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर तस्करी करने कि नियत से लेजाया जा रहा हैँ!
जिसकी जानकारी मुखबिर से मिली तभी बगैर देरी किये कोतवाली पुलिस ने धनगांव बाईपास मे जाकर दबीस दी जहाँ दो आरोपी बंटी पाटले उर्फ़ शैलेन्द्र पाटले ग्राम पेंडाराकपा और वही दूसरा आरोपी शिवा ध्रुव पिता गोवर्धन ध्रुव निवासी नेवासपुर को मौके से गिरफ्तार कर पिकअप मे मवेशीयों को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था!
जिसे जप्ती बना कर धारा – 4,6,10,11 (1) (घ) छ०ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 1960 दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है इस पुरे अपरेशान मे सउनि के.पी. जायसवाल थाना मुंगेल सहित कोतवाली स्टाप शामिल रहे!