कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रखी बात..

लोरमी 17 जनवरी 2026
जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज लोरमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण सौजन्य मुलाकात आयोजित की गई। इस दौरान जिलाअध्यक्ष घनश्याम वर्मा और लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष लल्ला सिंह ठाकुर सहित कई वार्ड पार्षदों एवं स्थानीय नेताओं ने भाग लिया।
मुलाकात में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद सालिकराम बंजारे, शशांक वैष्णव, धनंजय दुबे, आकाश वैष्णव ,अशोक चंद्राकर, हेमंत दास, और मानिकपुरी हर्ष यादव , उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास, जनसमस्याओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
जिला अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी और बेहतर जनसेवा के संकल्प के साथ काम करने का आग्रह किया। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, वार्ड स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान तथा जनता के साथ समन्वय बढ़ाना रहा।
इस मुलाकात को स्थानीय राजनीतिक गतिविधियों में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।



