मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बरेला अपहरण–मर्डर केस के 07 फरार आरोपी गिरफ्तार..

मुंगेली | 31 दिसंबर 2025,
जिला पुलिस ने बरेला अपहरण और हत्या मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में अब तक कुल 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
26 दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक, बरेला से राजकुमार धुरी का अपहरण कर ठकुरीकापा नर्सरी में बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। मृतक के परिवार ने पुराने जमीन विवाद को घटना की वजह बताया था।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
जरहागांव पुलिस ने
CCTV फुटेज,
तकनीकी साक्ष्य,
और मुखबिर सूचना
की मदद से मुख्य आरोपी प्रदीप उर्फ छोटू साहू सहित सात आरोपियों को दुर्ग–नागपुर–भाठापारा मार्ग से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण की योजना, मारपीट और घटना के बाद भागने की पूरी कहानी कबूल की। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल डंडा, वाहन और एक्टिवा भी जब्त किए हैं।
जंगल से भी दबोचे गए आरोपी
तेंदुआ लोरमी क्षेत्र के जंगल में छिपे तीन आरोपियों को भी विशेष टीम ने पकड़ा।
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मददगारों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
30 दिसंबर को गिरफ्तार आरोपी
प्रदीप उर्फ छोटू साहू
विनीत उर्फ चिन्टू साहू
रवि निर्मलकर
राजा धुरी
प्रदीप धु्रवंशी
मनीष साहू
योगेश साहू
पूर्व में (28 दिसंबर) गिरफ्तार आरोपी
संतोष साहू
पोमेश साहू
सोनू साहू
उत्तम साहू
समीर कोशले
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
गिरफ्तारी में सायबर सेल प्रभारी और थाना जरहागांव पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधिकारियों ने इसे “गंभीर अपराध में त्वरित कार्रवाई का सफल उदाहरण” बताया है।



