श्रमदान भी राष्ट्र सेवा का संकल्प : जायसवाल ,महाराणा प्रताप विद्यालय झाफल के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन…

लोरमी 28 दिसंबर 2025
महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। “राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। श्रमदान भी राष्ट्र की सेवा का सर्वोत्तम रूप है”, यह बात समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार जायसवाल ने कही।
इस वर्ष शिविर का थीम ‘नशामुक्त भारत—युवाओं का संकल्प’ रखा गया था। शिविर के अंतिम दिन मुक्तिधाम सेवा समिति लोरमी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागी होकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया।
मुक्तिधाम टीम के सदस्य शरद कुमार डड़सेना ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि हरियाली और स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयास आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के दौरान एनएसएस परिवार ने मुक्तिधाम सेवा समिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान, चलाए जनजागरूकता अभियान
सात दिनों तक चले शिविर में स्वयंसेवकों ने शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में
पर्यावरण संरक्षण
जल संरक्षण
सड़क सुरक्षा
शिक्षा
नशा मुक्ति
पर जनजागरूकता अभियान चलाया।
स्वयंसेवकों ने स्कूल भवन व बाउंड्री की पुताई, 15 ट्रैक्टर मिट्टी डलवाकर परिसर का समतलीकरण, पेड़-पौधे रोपण और साफ-सफाई जैसे कार्यों में श्रमदान किया।
कार्यक्रम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। संचालन कमल सिंह राजपूत ने किया।
समापन अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
कृष्ण कुमार जायसवाल, शरद कुमार डड़सेना, यतींद्र खत्री, अंकित मौर्य, नंदलाल खत्री, सहायक बीईओ सुनील शर्मा, प्राचार्य सी.एस. राजपूत, प्रधान पाठक रघुनाथ राठौर सहित बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि व शिक्षकगण।




