जनदर्शन में बोले केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू—“हर समस्या एक भरोसा है, और हर भरोसे का उत्तर है जनदर्शन”

बिलासपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर में स्थित निज कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएँ, सुझाव और अपेक्षाएँ सुनीं।
श्री साहू ने प्राप्त आवेदनों पर त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “जनदर्शन, जनप्रतिनिधि और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है। इससे शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में सहायता मिलती है।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।
धार्मिक-आध्यात्मिक आयोजनों में शामिल हुए श्री साहू—समाज में एकता और सांस्कृतिक चेतना का आह्वान
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने भिलाई (जिला दुर्ग) स्थित शिव सेंटर में आयोजित
श्री बागेश्वर धाम दिव्य दरबार एवं श्री हनुमान कथा कार्यक्रम में भी सहभागिता की।
उन्होंने प्रभु श्री हनुमान जी के आदर्शों—शक्ति, सेवा और समर्पण—का स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में संस्कार, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस दौरान श्री साहू ने श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सनातन संस्कृति, राष्ट्रभक्ति एवं जनजागरण के लिए उनके योगदान की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पं. शास्त्री जी का मार्गदर्शन युवाओं और समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
भागवत कथा और चालीया महोत्सव में भी दी उपस्थिति
अपने दौरे के दौरान श्री साहू
ग्राम मोहतरा (बरतोरी), विधानसभा बिल्हा में आयोजित श्री बद्री प्रसाद झंत्रिय की श्रीमद् भागवत कथा,
तथा सिद्धू अमर धाम, चकरभाठा (रायपुर रोड) में आयोजित चालीया महोत्सव
में भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि भक्ति, साधना और लोकसंस्कृति से ओतप्रोत ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व न केवल समरसता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं, बल्कि हमारी समृद्ध परंपराओं को जीवंत रखते हैं।




