चौकी जूना पारा में नशा मुक्ति रैली, अवैध शराबखोरी पर लगातार कार्रवाई तेज

रविवार 28 दिसंबर 2025।
जिला बिलासपुर में अवैध शराबखोरी और नशे से जुड़े अपराधों पर रोक लगाने पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में है। शहर में बढ़ते अपराधों में शराबखोरी और नशे की भूमिका को देखते हुए हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे।
एसएसपी के निर्देशों के बाद बिलासपुर जिले में बीते तीन–चार दिनों में ही सैकड़ों आबकारी प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसी कड़ी में चौकी जूना पारा क्षेत्र में अवैध शराबखोरी पर प्रभावी कार्रवाई की गई, जहां ग्रामीण इलाकों में शराब पीकर उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ 22 आबकारी मामले दर्ज किए गए हैं।
ग्रामों में नशामुक्ति का संदेश – भारी संख्या में ग्रामीण शामिल
नशाखोरी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से जूना पारा पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम जोगीपुर और सावतपुर में ग्राम प्रभारियों के साथ मिलकर नशा मुक्ति रैली निकाली गई।
रैली में सैकड़ों महिलाएं, युवा और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
पुलिस टीम ने ग्रामीणों को बताया कि नशा न केवल अपराधों को बढ़ावा देता है बल्कि परिवार और समाज को भी तोड़ता है। ग्रामीणों ने पुलिस पहल की सराहना करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।
पुलिस की सख्त चेतावनी – अवैध शराब बेची तो तुरंत कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध शराब का निर्माण, भंडारण या बिक्री करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नशे के खिलाफ यह अभियान आने वाले दिनों में और भी व्यापक रूप लेगा।




