लोरमी थाना क्षेत्र में डिंडौरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,नदी किनारे जुआ फड़ पर छापा, नकदी–मोबाइल–मोटरसाइकिल जप्त।

लोरमी, 17 नवम्बर 2025। डिंडौरी चौकी पुलिस ने सोमवार शाम नदी किनारे संचालित हो रहे अवैध जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम के अनुसार, दबिश के दौरान कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
क्या-क्या मिला मौके से?
₹6,000 नकद
4 मोबाइल फोन
1 मोटरसाइकिल जप्त
एएसआई मनक राम ध्रुव ने बताया कि जुआ फड़ की सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी
1. धर्मेंद्र यादव, पिता – झंगलु यादव, उम्र 30 वर्ष
2. धर्मेंद्र उर्फ राहुल गुप्ता, पिता – गणेश प्रसाद गुप्ता, निवासी बाजारपारा लोरमी
3. गणेश कुमार ध्रुव, पिता – चमरू राम ध्रुव, निवासी बघनिभावर
किन धाराओं में की गई कार्रवाई?
आरोपियों के विरुद्ध जुआ (प्रतिबंध) अधिनियम की धारा 3 एवं 4 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का बयान
डिंडौरी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



