
मुंगेली/धमधागढ़- छत्तीसगढ़
केंद्रीय गोंड़ महासभा, केंद्रीय कार्यालय धमधागढ़ (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला मुंगेली में स्थित ग्राम खैरवार (बैरागी) को जिला स्तरीय मतदान केंद्र बनाया गया था।
️ दो प्रत्याशियों में हुआ सीधा मुकाबला
प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया —
1️⃣ श्री महेश दास ठाकुर (एम.डी. ठाकुर), पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं निवासी दुर्ग।
2️⃣ श्री कमलेश ध्रुव, निवासी महासमुंद।
दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें अंतिम मतगणना के पश्चात श्री कमलेश ध्रुव को 58 मत प्राप्त हुए, जबकि श्री महेश दास ठाकुर (एम.डी. ठाकुर) को 24 मत मिले। इस प्रकार कमलेश ध्रुव विजयी घोषित किए गए।
—
 जिला अध्यक्ष ने किया शांतिपूर्ण मतदान का आह्वान
जिला अध्यक्ष श्री तिरुमाल बीरेंद्र मरावी ने मतदान पूर्व जिलेभर के सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग शांति, एकता और सौहार्दपूर्ण माहौल में करें। उन्होंने इसे संगठन के लोकतांत्रिक गौरव का “महापर्व” बताया।
—
 निर्वाचन प्रक्रिया में पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कई पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया —
मतदान अधिकारी: श्री तिरुमल रामस्नेही ध्रुव एवं श्री झुनाराम मरकाम (रानीगांव, लोरमी)
जिला प्रभारी: श्री तिरुमाल बीरेंद्र मरावी (जिला अध्यक्ष, मुंगेली) एवं श्री उत्तम ध्रुव (जिला महामंत्री, परसवारा)
पर्यवेक्षक: श्री तिरुमाल प्रेमसागर मरकाम (सरपंच, खैरवार-बैरागी एवं ब्लॉक मीडिया प्रभारी)
मतदान सहायक: श्री कौशल कुंजाम
इन सभी के कुशल मार्गदर्शन एवं संयोजन से संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
—
️ जिलेभर के पदाधिकारियों की रही उपस्थिति
मतदान केंद्र में जिले के कई गणमान्य पदाधिकारी एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
अकत ध्रुव, लेखराम नेताम (प्रचार सचिव), नाथूराम ध्रुव, तिरुमाल जिगेश्वर ध्रुव (जिला उपाध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज), धर्मेंद्र मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष, लोरमी), भक्तु राम छेदईहा (ब्लॉक अध्यक्ष, पथरिया), गेंदराम नेताम (ब्लॉक अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज पथरिया), भगवान सिंह मंडावी (मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष), शैलेंद्र ध्रुव, सुरेश सोरी, छत्रपाल ध्रुव, गुलाब मंडावी, शत्रोहन नेताम, राजेंद्र उईके सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।
—
 संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद
चुनाव परिणाम के बाद जिलेभर के गोंड़ समाज में हर्ष की लहर देखी गई। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष श्री कमलेश ध्रुव ने संगठन की एकता, शिक्षा, और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

 
					 
					 
						


