
लोरमी। शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि में लोरमी नगर पूरी तरह भक्ति और उल्लास में सराबोर है। थाना ग्राउंड में माँ जगजननी दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे, परंतु आकस्मिक अरुणाचल दौरे के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से लोरमी की बहनों और क्षेत्रवासियों को गरबा और नवरात्रि की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।कार्यक्रम में सभापति रिक्की सलूजा, समाजसेवी अनिल सलूजा, प्रेस क्लब सचिव नूतन गुप्ता, अशोक साहू, घंशु राजपूत, जतिन सलूजा, जगदीश सोनी, जयजय राम राजपूत, शैलेन्द्र सलूजा, मुकेश सापरिया सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं पूरी मानस रामकथा समिति मौजूद रही। सभी अतिथियों ने गरबा में शामिल बच्चों और मातृशक्ति का उत्साहवर्धन किया।

नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि “लोरमी क्षेत्र की खुशहाली और मातृशक्ति की आस्था ही इस आयोजन की वास्तविक पहचान है।”
वहीं बीजेपी पार्षद एवं सभापति रिक्की सलूजा ने गरबा समिति की सात वर्षों से लगातार हो रही मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि “लोरमी जैसे छोटे नगर में गरबा उत्सव ने अलग पहचान बनाई है। मातृशक्ति पूरे वर्ष इस आयोजन की प्रतीक्षा करती है।”
समिति की ओर से प्रशांत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और कहा कि “आपके उत्साह से हमें हर साल और भव्य आयोजन करने की प्रेरणा मिलती है। आने वाले समय में लोरमी का गरबा पूरे प्रदेश में विशेष पहचान बनाएगा।”
कार्यक्रम का संचालन पार्षद सभापति विश्वास दुबे ने किया।
थाना ग्राउंड में पिछले 7 वर्षों से आयोजित हो रहे इस गरबा महोत्सव में क्षेत्रभर से महिलाएँ, युवतियाँ और बच्चियाँ आकर्षक पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करते हुए माता की आराधना कर रही हैं। जगह-जगह सजावट, रंग-बिरंगी पोशाकें और गरबा गीतों की गूंज से पूरा नगर उत्सवमय हो उठा है।



