क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़पशुपालनपुलिस अधीक्षकमुंगेलीहिन्दू संगठन
गौवंशीय बछड़े को कुचलने वाला कार चालक गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई।

मंगलवार 02 सितम्बर 2025।
जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर से एक बछड़े की मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर ने दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG-10 BX-5577 को चलाते हुए नवीन कारड़ा ने बछड़े को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट दर्ज होने पर जरहागांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक को हिरासत में लिया और वाहन को ज़ब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 281, 325 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी जरहागांव और उनकी टीम की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में चर्चा हो रही है।



