कोतवाली थानाक्राइमखास खबरगांजा तस्करछत्तीसगढ़जिला जेलपुलिस अधीक्षकमुंगेलीशराब दुकानशराब माफिया
ऑपरेशन बाज’’ चलाकर अवैध रूप से शराब तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

विशाल यादव
23 अगस्त 2025 शनिवार थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र मे अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते 01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल आरोपी के कब्जे से 31 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 2480 रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. सुपर स्पलेण्डर बिना नंबर कीमती 20000 रूपये जुमला कीमती 22480 रूपये को किया गया जप्त शराब तस्कर के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 376/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर किया गया कार्यवाही की गई आरोपी सत्रुहन देवांगन पिता सालिक बुधवारी बाजार से हुआ गिरफ्तार।



