दो सांडों की भिड़ंत के बीच फंसा पांच वर्षीय बालकः दोनों ने खेलते हुए बच्चे को रौंदा, घटना CCTV में कैद

रविवार 17 अगस्त 2025 – दो सांडों की भिड़ंत के बीच एक पांच वर्षीय बालक चपेट में आ गया। भागते सांडों ने खेलते हुए बच्चे को रौंदा, जिसमें उसकी जान बाल-बाल बची।
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में दो सांडों की भिड़ंत यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चूड़ी लाईन का है। इस घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, चूड़ी लाइन इलाके में दो सांडों की भिड़ंत हो गई। जिसके चपेट में एक बालक आ गया। भागते सांडों ने खेलते बच्चे को रौंदा, जिसमें उसकी जान बाल- बाल बची। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चूड़ी लाईन का है। 5 वर्षीय बालक का नाम आवेश अली बताया जा रहा है। गनीमत रही कि, बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और वे आवारा मवेशिय पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



