सेमरी के सत्कर्म कुटीर आश्रम में पूज्य श्री श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद महराज जी के द्वारा किया गया रुद्राभिषेक।

कोटा/बेलगहना- 17 जुलाई 2025

केंदा के समीप ग्राम पंचायत सेमरी जहाँ बेलगहना आश्रम से संबंधित श्री सत्कर्म कुटी आश्रम स्थित है। जहाँ परम्परानुसार पूज्य श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद महाराज जी के द्वारा छत्तीसगर सहित पूरे आश्रमों में पवित्र माह सावन में रुद्राभिषेक कार्यक्रम किया जा रहा है। पूज्य श्री के आगमन पर पूरे क्षेत्रवासीयो ग्रामवासीयो के द्वारा फुल माला भजन किर्तन के साथ स्थागत सत्कार किया गया। जिसमें आज सत्कर्म कुटी आश्रम सेमरी में पूज्य श्री के परम सानिध्य मे सम्पन्न किया गया रुद्रपाठ पश्चात् पारदेश्वर शिवलिंग को किर्तन भजन के साथ जवस नदी में विसर्जन किया किया गया, तत्पश्चात आए हुए श्रद्धालु भक्तो के लिये भोजन प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। संध्या कालिन भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बरपाली. केन्दा- सेमरी. कुरवार सोनसाय नवागांव,उपका ,दालसागर. रतनपुर, कोरबा आदि अंचल के श्रद्धालु भक्त उपस्थित हुए ।

 
					 
					 
						


