क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़जिला न्यालयपुलिस अधीक्षकपुलिस महानिरीक्षकमुंगेली

जमीन विवाद आपसी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले चार फरार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा…

मुंगेली/फस्टारपुर- 13 जुलाई 2025

दामापुर पुरानी रंजिश एवं जमीन विवाद को लेकर हत्या कर फरार होने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार व अपचारी बालक को न्यायालय पेश किया गया। थाना फास्टरपुर में आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र.36/25 धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध है।
पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को सुबह करीबन 06 से 07 बजे के बीच प्रार्थी अश्वनी महिलांग निवासी दामापुर थाना फास्टरपुर-सेतगंगा, जिला मुंगेली छ.ग. व पिता दरेश महिलांग (मृतक) अपने निजी खेत के पानी को देखने के लिये गये हुये थे। एक दिन पूर्व दिनांक 10.07.2025 को गांव के शैलेन्द्र महिलांग, लाभो महिलांग, सूरज महिलांग, 01 अपचारी बालक के साथ दरेश महिलांग (मृतक) का पूरानी रंजिश को लेकर विवाद हुये थे, उसी बात को लेकर सभी पहले से अपने खेत के पास में थे और दरेश महिलांग को एक राय होकर विवाद करते हुये बोले कि “तुम खेत के पानी को जाने नहीं देते हो, बांध देते हो” कहते हुये शैलेन्द्र महिलांग ने अपने पास रखे तब्बल से, लाभो महिलांग अपने पास रखे लाठी, सूरज एवं, अपचारी बालक ने अपने पास रखे कुदरी से तथा किरण महिलांगे अपने हाथ में रखे लाठी से मारपीट किये हैं जिससे शैलेन्द्र एवं लाभो के द्वारा कुदरी से प्राण घातक हमला कर मारपीट किये है प्रार्थी अश्वनी (पुत्र) के द्वारां बीच बचाव करने जाने पर उसे भी मारने के लिये दौड़ाये पर भागकर घर आया और घटना के बारे में अपने परिवार को बताया फिर घटना स्थल जाकर देखे तो दरेश महिलांग बेहोश व खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था उक्त सभी व्यक्ति मारपीट कर वहां से भाग गये थे, दरेश महिलांग को बेहोशी हालात में परिवार के साथ खेत से ईलाज कराने जिला अस्पताल मुंगेली लेकर गये जो डॉक्टर द्वारा चेकप करने पर मृत होना बताये। मृतक के परिजनों एवं गवाहों का कधन लेख कर मृतक का पीएम पंचनामा कर आरोपीगण के द्वारा पुरानी रंजिश एवं जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर मृतक दरेश महिलांग का हत्या करना पाये जाने से अपराध क. 36/2025 धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा बारिकी से जांच करते हुये हत्या के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली एवं थाना फास्टरपुर की संयुक्त टीम के द्वारा विवेचना दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना स्थल से खून आलुदा मिटूट्टी परीक्षण हेतु सेम्पल लिया गया एवं फरार आरोपियों अलग-अलग स्थानो पर पुलिस टीम रवाना कर पतासाजी किया गया, तकनीकी एवं मुखबीर सूचना पर 12 जुलाई को आरोपी शैलेन्द्र कुमार महिलांग, लाभोराम महिलांग को अभिरक्षा में लेकर घटना ग्राम दामापुर खार गोपाल के खेत पास ले जाकर पुछताछ किया गया सूरज महिलांग, किरण महिलांग व अपचारी बालक के साथ मिलकर पुरानी रंजिश एवं जमीन विवाद को लेकर हत्या करना स्वीकार कर घटनाकारित दो कुदरी को पेश करने पर समक्ष गवाहान जप्त कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना स्थल से खून आलुदा मिटूट्टी परीक्षण हेतु सेम्पल लिया गया एवं फरार आरोपियों अलग-अलग स्थानो पर पुलिस टीम रवाना कर पतासाजी किया गया, तकनीकी एवं मुखबीर सूचना पर 12 जुलाई को आरोपी शैलेन्द्र कुमार महिलांग, लाभोराम महिलांग को अभिरक्षा में लेकर घटना ग्राम दामापुर खार गोपाल के खेत पास ले जाकर पुछताछ किया गया सूरज महिलांग, किरण महिलांग व अपचारी बालक के साथ मिलकर पुरानी रंजिश एवं जमीन विवाद को लेकर हत्या करना स्वीकार कर घटनाकारित दो कुदरी को पेश करने पर समक्ष गवाहान जप्त कर गिरफ्तार आरोपी 1. शैलेन्द्र महिलांग पिता लाभोराम उम्र 45 वर्ष 2. लाभोराम महिलांग पिता पीलादास उम्र 70 वर्ष निवासी दामापुर थाना फास्टरपुर को दिनांक 12.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया व फरार आरोपी सूरज महिलांग, किरण महिलांग एवं 01 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी 1. सुरज महिलांग पिता शैलेन्द्र उम्र 22 वर्ष 2. किरण बाई महिलांग पति शैलेन्द्र उम्र 36 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया व 01 विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि भरकर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी उप निरी. सुशील बंछोर, थाना सिटी कोतवाली प्रभारी उपनिरी. गिरजाशंकर जायसवाल, उपनिरी. पारख साहू थाना फास्टरपुर एवं पुलिस स्टाफ की भूमिका रही।

You cannot copy content of this page

BREAKING
राहुल गांधी का रथयात्रा पर झूठ शर्मनाक – सनातन परंपरा का किया घोर अपमान : पुरंदर मिश्रा... जमीन विवाद आपसी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या करने वाले चार फरार आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर... 24 घंटे में दूसरी बार फिर उसी स्थान पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा  , तेज़ रफ़्तार ई रिक्शा और मोटरसाइक... डिप्टी सीएम ने कृषि विभाग के अफसरों से कहा- समय पर क्यों नहीं देते जानकारी... कुकदुर थाना के ग्राम चांटा के पास दर्दनाक हादसा: बोर खनन ट्रक खाई में गिरा,5 की मौत,4 घायल... नशे में धूत प्रधान पाठक ने अपने आप को स्कूल में किया कैद..अधिकारी मौके पर पहुँच कर शिक्षक को निकाला ... गहरे खाई मे गिरी बोर गाड़ी हादसे मे 4 लोगों मौक़े पर हुई मौत... लोरमी में भाजपाइयों ने मनाया गुरु पूर्णिमा... हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का महापर्व... दोस्ती में शराब पड़ी महंगी: लोरमी के युवक की बेदम पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…