आबकारी विभागक्राइमखास खबरगांजा तस्करछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेली

गांजा तस्करी में संलिप्त फरार वाहन स्वामी व वाहन चालक को लोरमी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

लोरमी/मुंगेली- 20.05.25

लोरमी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15/02/2025 को सुबह 05.15 बजे जरिये मुखवीर से सूचना मिला है कि महिन्द्र कार क सीजी 12 एएफ 3456 में कुपुरताल से खेकतरा की और अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) परिवहन करते जाने वाला है की सूचना पर खेकचरा प्लाट में हमराह पुलिस स्टाफ के घेराबंदी कर वाहन महिन्द्र कार के सीजी 12 एएफ 3456 को रोक्याकर विधिवत तलासी लिया जाकर वाहन में परिवहन करते कुल कुल वजन 85.250 किलो ग्राम (छियासी किलो दो सौ पचास ग्राम) कीमती करीबन 8.50,000/- रुपये व वाहन कमांक सीजी 12 एएफ 3456 कीमती 1500000/ रूपये कुल जुमला 23.50,000/ रू. को आरोपी राजू साहू व विधि से संघर्षरत बालक से जप्त कर अपराय कमांक 79/25 धारा 20 वी एनडीपीएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली श्री भोजराम पटेल (मापसे) के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुगली नवनीत कौर छाबडा एव श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी श्री नवनीत फटिल के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी को उक्त मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के संका में प्राप्त निर्देश के तारतम्य में प्रकरण की अग्रीम विवेचना कम में अपराध में उपयोग किये गये वाहन महिन्द्र कार क सीजी 12 एएफ 3456 के वाहन स्वामी के संबंध में आरटीओ से जानकारी प्राप्त किया गया जो अरूण कुमार खुटे पिता महत्तर लाल खुटे उम्र 53 साल ताकिन माल चारोंदा जिला शक्ति का होना पाया गया। जिसे लोरमी पुलिस द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर व मुत्त्रबीर तैनात कर पता तलास किया जा रहा था पुलिस टीम की आने की सूचना मिलने पर वह माबाईल नंबर बट कर सकृनत से फरार हो जाता था। दिनांक 1806.25 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि अरूण खुटे अपने सकृनत मालखरौदा में है तत्काल पुलिस टीम तैयार कर मालखरौदा स्वाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा अरूण खुटे को उसके सकूनत से अभिरक्षा में लेकर घटना दिनांक को उसके वाहन के चालक के लब्धपूछताछ करने पर वह गांव का ही संतोष लहरे पिता बालाराम लहरे उम्र 25 साल साकिन माल खरीदा थाना मालखरीदा जिला शक्ति के द्वारा चलाना बताया है। तब चालक संतोष लहरे को गांव घर से अभिरक्षा में थाना लोरमी में लाकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया है जो कथन में वाहन स्वामी अरूण खुटे द्वारा वाहन कमांक सीजी 12 ए एफ 3456 का चालक रखना एवज में पैसा का प्रलोभन दिया था। जिसके कारण में वाहन दिनाक 15/2/25 को राजु साहु निवासी कुधुरताल को देन गया था ममारण्डम कथन लेख किया गया प्रकरण सदर में आरोपी वाहन स्वामी अरुण खुटे व चालक संतोष कुमार लहरे साकिनान मालखरौदा जिला शक्ति के खिलाफ अपराध धारा का सबुत पाये जाने से दिनाक 19/6/25 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी अखिलेश वैष्णव उप निरीक्षक सुंदर लाल गोरले सउनि निर्मल घोष आरक्षक 133 धर्मेन्द्र यादव आरक्षक 411 अनिल कश्यप की भूमिका अहम रही।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी को दी 123 करोड़ की विकास सौगात लोरमी में गुपचुप बेचने वाले पर जानलेवा हमला!,आरोपियों की तलाश जारी। सिंधी समाज में आक्रोश — झूलेलाल जी पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग। गिड़वा-परसदा आद्रभूमि संरक्षण एवं विकास की बड़ी पहल!केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई महत्वपूर्ण ... नाबालिग को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोरमी पुलिस की त्वरित कार्रवाई। निस्तारी तालाब में आया मगरमच्छ, अचानकमार में मचा हड़कंप! मधुमक्खियों के हमले के बीच वन विभाग की बड़ी कार्रवाई!अवैध रेत खनन में लिप्त ट्रैक्टर जप्त, आरोपी गिर... ऑपरेशन बाज के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!अवैध शराब बिक्री में एक आरोपी गिरफ्तार, 31 पाव देशी श... डिप्टी सीएम अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी कोटा-अचानकमार-केंवची मार्ग को मिलेगा नया स्वरूप! छत्तीसगढ़ के बेरोज़गार इंजीनियरों के साथ अन्याय – पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटान...