सुशासन तिहार: लोरमी में आयोजित समाधान शिविर में नगर वाशियो ने किया लोरमी कालेज को लेकर विभिन्न मांग ….

लोरमी 23 मई 2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लोरमी में शुक्रवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल रहे इस दौरान नगर वाशियो द्वारा लोरमी कालेज राजीव गांधी कला महाविद्यालय परिसर में लोरमी वनांचल एवं पठारी क्षेत्र होने तथा लोरमी में बैगा जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग की बाहुल्यता अत्यधिक है जिसके कारण छात्रो को अध्ययन करने के लिए अनेको परेशानियों का सामना करना पडता है जिसके लिए लोरमी नगर के शासकीय राजीव गांधी कलॉ एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्नातक विषयों में भूगोल, संस्कृत तथा स्नातकोत्तर में एन.ए अंग्रेजी एम.ए. अर्थशास्त्र तथा एम.एस.सी. में रसायन, प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र विषय संचालित किया जावे जिससे कि लोरमी नगर के छात्रो को अध्ययन करने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना एवं अपने शहर लोरमी से अन्य शहर जाने की आवश्यकता न पड़े इसलिए लोरमी नगर में शिक्षा के क्षेत्र में उन्मुख विकास को गति प्रदान करते हुये उक्त विषयों का संचालन करने को आवेदन पत्र दिया गया है ।