खास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावशिक्षासामाजिकहिन्दू संगठन

डिप्टी सीएम अरुण साव को शिवसेना बिलासपुर ने शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन..

17 मई 2025 शनिवार बिलासपुर

अरुण साव जी उपमुख्यमंत्री ,छत्तीसगढ़ शासन को शिवसेना बिलासपुर ने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों का युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर रोक लगाने एवं बिलासपुर स्थित तालाबों को सरोवर धरोहर योजना अंतर्गत शामिल करते हुए विशेष पैकेज राशि जारी करते हुए खुटाघाट के पानी से जोड़ने जैसे विषय पर सौंपा ज्ञापन।

डिप्टी सीएम को ज्ञापन प्रेषित करते शिवसेना प्रमुख

आज दिनांक 17 मई 2025 को माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी को नवीन यादव जिला प्रमुख शिवसेना बिलासपुर एवं रेवती यादव महिला सेना जिला अध्यक्ष बिलासपुर के संयुक्त नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है। की बिलासपुर स्थित अनेक तालाबों की स्थिति दयनी हो चुकी है। तालाबों में गंदगी एवं आसपास में अतिक्रमण के कारण तालाबो की दुर्दशा हो गई है। जिसके लिए बिलासपुर शहर में स्थित तालाबों जैसे जोरापारा, मामा भांजा, नाग नागिन, जाजी तालाब, आदि स्थित है। जिसमें गहरीकरण, साफ सफाई के साथ-साथ व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। इस हेतु इन्हें विशेष पैकेज राशि प्रत्येक बड़े तालाब हेतु डेढ़ करोड़ व छोटे व मँझलें स्तर के तालाबों के लिए 75 लाख से 1 करोड़ तक की राशि जारी करते हुए केंद्र व राज्य शान द्वारा संचालित सरोवर धरोहर योजना में शामिल किया जाना चाहिए। तालाबों में पानी भरने के लिए वही बोर कर पानी भरने की परंपरा है जिसे समाप्त करते हुए खुटाघाट से शहर में आ रहे पानी के प्रमुख पानी लाइन से जोड़कर पानी भरा जाना चाहिए। के अलावा हिंदू परंपरा के अनुसार दशकर्म व अन्य सामाजिक कार्य के लिए तालाब जाना पड़ता है। इसलिए वहां घाट का निर्माण वह उनकी सफाई वह देखरेख की व्यवस्था की जानी चाहिए।

नवीन यादव शिवसेना प्रमुख बिलासपुर

राज शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा स्वीकृत योजना कार्य हेतु समय समय पर नगर पंचायत की राशि स्वीकृत की जाती है जिसमें तालाब का निर्माण हुआ तालाबों की खुदाई आदि का कार्य किया जाता है जिसमें वर्तमान में जारी राशि 50% तक की वृद्धि की जानी चाहिए जिसमें वहां तालाब निर्माण व खुदाई का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके इस व्यवस्था से तालाबों को नवजीवन प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर आम जन जीवन जिनका सीधे संपर्क तालाबों से है धर्म संस्कृति से संबंधित कार्य पूर्ण होगा वह जल स्तर की पूर्ति उद्देश्य भी पूर्ण हो सकेगा। उक्त तालाबों के जल स्तर को बढ़ाने पुनर र्निर्माण व विशेष राहत पैकेज जारी करने की मांग की गई ।

ज्ञापन कॉपी

नगर उपप्रमुख कमलेश गुप्ता ने बताया कि दूसरा प्रमुख विषय स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूलों का युक्ति युक्त कारण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग करते हुए अपने ज्ञापन में बताया की छत्तीसगढ़ में कल प्राथमिक शाला 32461 है जिसमें 2482919 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। ऐसे ही पूर्व माध्यमिक शाला के 16750 स्कूलों में 14633372 विद्यार्थी हाई स्कूल 2704 स्कूल में 823352, विद्यार्थी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल 4880 स्कूलों में 558893 विद्यार्थी अध्यनरत है। प्रदेश की स्कूलों में 54000 से अधिक पद रिक्त है जिसकी भारती शासन स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि प्रक्रियाधीन की जानकारी है। युक्ति युक्त कारण होने से प्रदेश के प्रत्येक स्कूलों में एक शिक्षक सेटअप के अनुसार कम होंगे तो निश्चित ही स्कूलों में अध्यनरत बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जब शिक्षा गुणवत्ता में कमी आएगी तो निश्चित ही छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों की ओर बच्चों व अभिभावकों का रुझान बढ़ेगा वर्तमान समय में लगातार प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती संख्या, अभिभावकों के जेब पर बढ़ता बोझ स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर रोक करना असंभव सा हो गया है। एक ही परिसर में संचालित दो या दो से अधिक प्राथमिक विद्यालयों का युक्ति युक्तिकरण किया जाना है ऐसे ही एक ही परिसर में संचालित दो या दो से अधिक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का युक्ति युक्त कारण किया जाना है इसके साथ ही एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का युक्ति युक्त कारण वह एक ही परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल विद्यालयों का युक्ति युक्त करण किया जाना शासन स्तर पर प्रक्रियादिन होने की जानकारी प्राप्त हुई है। युक्ति युक्त करण की प्रक्रिया से जहां स्कूल मर्ज करने से प्रधान पाठक के पद प्रभावित होंगे वहीं शिक्षकों की संख्या में भी कमी होगी जिससे होने वाली शिक्षक भर्ती की संख्या प्रभावित होगी, कम शिक्षक भर्ती होगी, तो युवाओं को कम संख्या में रोजगार मिलेगा वही बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता भी प्रभावित होगी एवं निजीकरण को बढ़ावा मिलेगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ वी स्कूल शिक्षा विभाग के हित में युवाओं व शिक्षकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए युक्ति कारण प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए इस पर गंभीरता से विचार करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य हो सके। उपरोक्त दोनों विषयों पर माननीय उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है। आज के इस ज्ञापन देने वालों में नवीन यादव जिला प्रमुख बिलासपुर, रेवती यादव महिला सेना जिला अध्यक्ष बिलासपुर, नीलमणि कौशिक जिला उप प्रमुख बिलासपुर, श्यामू विश्वकर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख बिलासपुर, कुलदीप सोनवानी तखतपुर विधानसभा प्रमुख, परमेश्वर खरे, शुभम गुप्ता आदि शिव सैनिक गण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती: चन्दरगढ़ी और टेंगनागढ़ में जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त... प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़क बनी जानलेवा, अवैध डामर प्लांट बना वजह... छ.ग. फॉरेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन के बिलासपुर वृत्त अंतर्गत संभागीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न... ग्राम कोदवा बानी में जगन्नाथपुरी की रथ यात्रा निकाली जाएगी... प्रेस क्लब भवन विस्तार के लिये राशि की कमी नही होगी अरुण साव... जनदर्शन में युवाओं ने रखा - लोरमी के फोहारा चौक का नाम बदल कर महंत योगेंद्र कुमार दास चौक रखने की मा... डिप्टी सीएम ने जनदर्शन में सुनीं जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश.  , देखे वीडिय... करो योग रहो निरोग  , भाजपा डिंडौरी मंडल में मनाया गया योग दिवस... करो योग रहो निरोग  , मैत्री क्लब फाउंडेशन ने मनाया योग दिवस... गांजा तस्करी में संलिप्त फरार वाहन स्वामी व वाहन चालक को लोरमी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया ...