क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़जिला जेलपुलिस अधीक्षकबिलासपुरमुंगेली

गोदाम में चोरी करने वाले आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल..

बिलासपुर/ मुंगेली – 14 मार्च 2025

आरोपियों द्वारा चुराये हुये सामान कीमती 3,04,300 रूपये को किया गया बरामद

जिला मुंगेली के थाना सिटी कोतवाली मुंगेली अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुंगेली कर्मचारी नवीन दुबे पिता किशोर दुबे जल प्रदाय फिल्ड प्रभारी नगर पालिका परिषद मुंगेली, दिनांक 12.03.2025 के करीब 10.00 बजे इंजीनियर प्रवीण साहू, विवेकरंजन तिर्की, नेमीचंद वर्मा, कोमल भास्कर एवं अन्य कर्मचारी के साथ कृषि उपज मंडी स्थित गोदाम गये जिसका मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखे तो गोदाम में रखे ब्रेकर मशीन, लगभग 1000 मीटर केबल वायर, 01 नग 7.5 एच.पी. सबमर्सिबल मोटर पंप, 01 नग सिलिंग फेन जुमला कीमती 2,72,300 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्र. 85/25 धारा 305, 331(4) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान मुखबीर एवं तकनीकी सहायता से संदेही आरोणीगण दुर्गेश साहू, अजय यादव, लिकेश मेहर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताये कि दिनांक 11-12.03.2025 के दरमियानी रात्रि, कृषि उपज मंडी के पीछे नगर पालिका परिषद मुंगेली में जल प्रदाय गोदाम मेन गेट का ताला को छड़ से तोड़कर गोदाम में घुसकर वहां रखे केबल वायर अलग-अलग रंग का, 01 नग सबमर्सिबल पंप, 01 नग ब्रेकर मशीन एवं 01 नग लकड़ी काटने का मशीन को चोरी कर केबल वायरों को अर्जुन कुर्रे कबाड़ी के पास 6 हजार रूपये में बेचना व सबमर्सिबल पंप को रावणभाठा में बांस झाड़ी के अंदर छिपाना तथा ब्रेकर मशीन एवं लकडी काटने के मशीन को आरोपी दुर्गेश साहू के घर में रखना बताये।


आरोपियों के कथन के आधार पर 1000 मीटर केबल वायर को अर्जुन कबाडी के गोदाम अंदर से तथा सबमर्सिबल पंप को रावणभाठा के बांस झाडी के अंदर से तथा ब्रेकर मशीन व लकडी काटने का मशीन को दुर्गेश साहू के सरकंडा बिलासपुर स्थित घर से बरामद किया गया एवं आरोपी अर्जुन कुर्रे से चोरी गये केबल वायर लगभग 1000 मीटर कुल जुमला किमती 3,04,300 रूपये को जप्त कर आरोपीगण 1. दुर्गेश साहू पिता पुनीत साहू उम्र 25 वर्ष निवासी करूपान थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली हा.मु. नाग-नागिन तालाब के पास बहतराई रोड सरकण्डा जिला बिलासपुर, 2. अजय यादव पिता खुमान यादव उम्र 26 वर्ष निवासी रावणभाठा मुंगेली थाना मुंगेली, जिला मुंगेली 3. रिकेश मेहर पिता राजू मेहर उम्र 22 वर्ष निवासी रावणभाठा मुंगेली थाना मुंगेली, जिला मुंगेली एवं 4. अर्जुन कुर्रे (कबाड़ी) पिता कन्हैया कुर्रे उम्र 44 वर्ष निवासी दाऊपारा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली के द्वारा घटना कारित करना पाये जाने पर दिनांक 13.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही मेें उप निरी. गिरजाशंकर यादव प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, उप निरी. नंदलाल पैकरा प्रभारी साइबर सेल, सउनि. मधुकर रात्रे, के.पी. जायसवाल, प्रआर. प्रकाश शुक्ला, दिलीप साहू, आर. अजय चंद्राकर, विकास ठाकुर, एवं योगेश यादव की सराहनीय भुमिका रही।

You cannot copy content of this page

BREAKING
कुकदुर थाना के ग्राम चांटा के पास दर्दनाक हादसा: बोर खनन ट्रक खाई में गिरा,5 की मौत,4 घायल... नशे में धूत प्रधान पाठक ने अपने आप को स्कूल में किया कैद..अधिकारी मौके पर पहुँच कर शिक्षक को निकाला ... गहरे खाई मे गिरी बोर गाड़ी हादसे मे 4 लोगों मौक़े पर हुई मौत... लोरमी में भाजपाइयों ने मनाया गुरु पूर्णिमा... हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का महापर्व... दोस्ती में शराब पड़ी महंगी: लोरमी के युवक की बेदम पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन... चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण हेतु राज्य मंत्री साहू ने 15 लाख एवं उपमुख्यमंत्री साव ने 25 लाख रुपए... पूना फाउन्डेशन ने बच्चों को बाटी क़लम और किताब... लापता नाबालिक 04 बालिकाओं को सिर्फ 08 घंटों में सकुशलता से किया बरामद…