उत्सवछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावलोरमीव्यापारी संघसामाजिकसिख समाज
पुलवामा हादसे में शहीद हुए अमर जवानों की स्मृति में आज लोरमी में होगा रक्तदान ..

लोरमी 01 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ शासन उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी शहर के विधायक अरुण साव का लोगों को रक्तदान करने के लिए संदेश
1 मार्च को लोरमी शहर के गुरुद्वारा भवन गुरुद्वारा चौक में लगेगा रक्तदान शिविर सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को फ्री में जरूरत मन्द लोगों ब्लड देने के लिए लगेगा शिविर..पुलवामा हादसे में शहीद हुए अमर जवानों की स्मृति में यह रक्तदान शिविर लोरमी के समाज़ सेवा करने वाले सामाजिक संस्था जैसे पंजाबी समाज , प्रेस क्लब , मोबाइल संघ, श्रीराम सेवा समिति लोरमी एवं अन्य सहयोगी टीमों के सहयोग से यह केम्प लगवाया जा रहा है लोरमी नगरवासियों के युवा साथियों से निवेदन हैं कि आज इस रक्तदान के नेक काम में जरूर भाग ले 1 मार्च हमारे लोरमी शहर में आप सभी सादर आमंत्रित है।