उत्सवखास खबरगौरव दिवसछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावमुंगेलीलोरमी

जनजाति गौरव दिवस बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक डिप्टी सीएम अरुण साव..

16 नवम्बर 2024

मुंगेली जिले के लोरमी स्थित खुड़िया में बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया जहां इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव शिरकत करते हुए नजर आए. आदिवासी सांस्कृतिक परंपराओं और बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर उनके संघर्षों को स्मृतियों में संजोने जिले के लोरमी विकासखंड के खुड़िया शासकीय हाई स्कूल मैदान में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 से अधिक जनजातीय समाज प्रमुखों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। आज खुड़िया क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हुआ इसके लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। खुड़िया में 538 आवास स्वीकृत हुआ है।

लोकार्पण करते श्री साव

कार्यक्रम को लेकर मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव के नेतृत्व में तमाम विभागों के स्टाल लगाए गए जिसका डिप्टी सीएम साव ने निरीक्षण भी किया. इस दौरान दर्जन भर से अधिक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को चेक सहित किट का वितरण भी डिप्टी सीएम के हाथों वितरित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिफ्टी सीएम अरुण साव ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया।उन्होंने जनजाति गौरव दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जननायक थे उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल जंगल जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी। देश के लिए सबसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर साल 15 नवंबर को जनजाति गौरव देश के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने समाज के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। इतिहास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार दौरा कर रहा हूँ।

जनजातीय समाज प्रमुख हरीश मंडावी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने गुलामी से आजादी दिलाने संघर्ष किया ऐसे वीर सपूत को सादर नमन है। लोरमी में बालक बालिका छात्रावास खुलवाने के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सी.ई.ओ. प्रभाकर पांडेय, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, शैलेश पाठक, कोमल गिरी गोस्वामी, विक्रम सिंह, गुरमीत सलूजा,विनय साहू, रवि शर्मा, वर्षा सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर लोरमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... लोरमी विधानसभा में विकास के 2 वर्ष पूर्ण — ‘विकास पुरुष’ उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जन्मदिन पर बधाईयो... धान उपार्जन केंद्रों में बढ़ी रौनक, कटाई-मिंजाई में जुटे किसान... बैंकिंग सुरक्षा पर मुंगेली SP भोज राम पटेल की अपील — किसान और खाताधारक रहें सतर्क तापमान बढ़ने से ठंड में राहत, तीन दिन बाद फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी.. लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थी लोरमी का गौरव : विनय साहू छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले का सफलता परचम—चार प्रतिभाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बजाई जीत की धमक निशुल्क सरस्वती सायकल योजना से बेटियों की शिक्षा को गति — विनय साहू 30 हजार से अधिक लोगों ने ली नशामुक्ति की शपथ स्वामी आत्मानंद स्कूल में कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत ... जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न 2025-26 की शेष अवधि हेतु नई गाइडलाइन दरों पर चर्चा