केंद्रीय राज्यमंत्री ने चतरा में लगाई चौपाल, सहयोगीदल लोजपा के प्रत्याशी जनार्दन पासवान के लिए मांगा समर्थन।
झारखंड/चतरा – 02 नवंबर 2024
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने चतरा विधानसभा से सहयोगी दल लोजपा के प्रत्याशी जनार्दन पासवान के समर्थन में जगह – जगह चौपाल और सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। चतरा विधानसभा में साहू समाज की बहुसंख्यक मतदाता है जिन्हें साधने के लिए श्री साहू कोइ कसर नहीं छोड़ रहे हैं साहू धर्मशाला लिपदा में अखिल भारतीय तैलीक महासभा के बैनर तले साहू समाज के बैठक आहूत किये जिसमें बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग शामिल हुए जिनसे तोखन साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा साहू समाज का सम्मान किया है उन्हें नेतृत्व का अवसर दिया है यह चुनाव मात्र सत्ता परिवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि धर्म – संस्कृति और समाज से भी इसका सरोकार है। साहू समाज हमेशा के पुर्वजों ने धर्म और संस्कृति के रक्षा के लिए समर्पित रहे हैं। झारखंड में जिस पैमाने में घुसपैठियों और विधर्मियों की संख्या बढ़ रही है इसे समाप्त करने का अवसर है यह चुनाव जिसमें साहू समाज का सहभागिता अग्रणी होनी चाहिए। उपस्थित साहू समाज के लोगों ने भाजपा के सहयोगी दल के प्रत्याशी जनार्दन पासवान को हेलीकॉप्टर छाप में विजयी बनाने का संकल्प लिये।
ग्राम कांदे ,थाना राजपुर में बिंदेश्वर साहू के निवास में श्री तोखन साहू ने साहू समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर भाजपा के सहयोगी दल के प्रत्याशी श्री जनार्दन पासवान को हेलीकॉप्टर छाप में मतदान करने की अपील किये
केंद्रीय राज्यमंत्री और झारखंड चुनाव में चतरा विधानसभा के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी तोखन साहू ने चतरा विधानसभा के कान्हाचट्टी मंडल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि “JMM और कांग्रेस की सरकार के रहते हुए झारखंड की जनता सुखी नहीं रह सकती। झारखंड में आज कुशासन का घोर अंधकार है, भ्रष्टाचार का अंधकार है, विकास ठप्प पड़ा हुआ है। झारखंड में कानून और व्यवस्था पर अंधेरा छाया हुआ है… रोटी और माटी संकट में है। झारखंड को अगर बचाना है तो दीपावली के बाद जो चुनाव होने वाले हैं, मैं यहां की जनता से अपील करता हूं कि भाजपा और NDA की सरकार यहां लेकर आएं… 4 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी झारखंड पधार रहे हैं… भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आएंगे। 3 तारीख को उनकी भी यहां 3 सभाएं होंगी… हमारे प्रमुख नेता झारखंड में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे । प्रधानमंत्री ने जो पैसा यहां भेजा है, उससे कहीं काम पूरा नहीं हुआ है इसलिए यहां भाजपा की सरकार की जरूरत है ।