कच्चा शराबक्राइमछत्तीसगढ़लोरमीशराब माफिया

लोरमी में अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपी…

लोरमी 23 अक्टूबर 2024…

रामकिशुन साहू के बब्जे से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मोसा के सीजी 28 एच 7198 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क. 376/24 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीकद्र

आरोपी रमेश जायसवाल से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मोसा के सीजी 09 डी 4947 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 379/24 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

आरोपीयों के कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 2700 रूपये, 02 नग मोटर सायकल किमती 40000/ रूपये बरामद किया गया

लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध भी आबकारी एक्ट का 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही लोरमी के निर्देशन में थाना लोरमी क्षेत्र में अवैध जुआ सटटा शराब विक्री एवं शराब परिवहन पर कार्यवाही करने प्राप्त निर्देश के तारतम्य में दिनांक 22.10.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की 01 व्यक्ति मोटर सायकल सीजी 28 एच 7198 में अवैध रूप से शराब बघनीभांवर की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम कंचनपुर मोड पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 28 एच 7198 को रोककर आरोपी रामकिशुन साहू पिता दादूराम साहू साकिन बधनीभांवर के कब्जे से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 1300 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 25000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं 01 व्यक्ति मोटर सायकल सीजी 09 डी 4947 में अवैध रूप से शराब कंचनपुर से जमुनाही की तरफ परिवहन करते आने वाले है, सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एंव गवाहों के रवाना होकर ग्राम जमुनाही तिराहा पर घेराबंदी कर सामने से आ रही मोसा क्र. सीजी 09 डी 4947 को रोककर आरोपी रमेश कुमार जायसवाल पिता लतेल राम के कब्जे से 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती 1200 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 15000 रूपय को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिर. कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो के विरुद्ध भी 36 च आबाकरी एक्ट का 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, सउनि धर्मेन्द्र शर्मा प्र.आर.346 बालीराम ध्रुव, प्रआर 27 शेषनारायण कश्यप प्रआर 73 नरेश यादव आर. 101,133,281,203,208 सैनिक 83 की अहम भूमिका रही।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम देवरहट में ग्राम सभा की सहमति से खुली सरकारी शराब दुकान.. तोखन साहू की सतत पहल से ग्रामीण अवसंरचना को नई मजबूती — मंडी निधि से 2.27 करोड़ के विकास कार्य स्वीक... उप मुख्यमंत्री अरुण साव रात्रीकालीन क्रिकेट फाइनल में हुए शामिल.. ऑपरेशन बाज: मुंगेली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 3.977 किलो गांजा सहित दबोचा...