कबीरधाम कवर्धाछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकयुवा कांग्रेसराजनीती

लोहारिडीह में हुयी एक युवक की मौत की धटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर बंद करा किया विरोध प्रदर्शन,

लोरमी 21 सितम्बर 2024- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश बन्द का आह्वान किया गया था जिसके तहत ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लोरमी व डिण्डौरी के संयुक्त तत्वाधान में लोरमी नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर बंद कराने निकले। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह से बंद कराने के लिए नगर के व्यापरियों बंधुओं से हाथ जोड़कर सांकेतिक रूप से बंद करने का आहवाहन किये जिस पर नगर के व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकाने बंद रखी। गौरतलब है कि कवर्धा जिले के लोहारिडीह गांव में जो घटना घटित हुई थी जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे साथ ही पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हुई थी उसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा शनिवार को पुरे छत्तीसगढ़ बन्द का आह्वान किया गया है। हालांकि लोरमी नगर के सभी व्यापारियों के द्वारा बंद को पूरा समर्थन कीया गया है जहां लोरमी नगर के व्यापारियों के द्वारा सुबह से ही स्वस्फूर्त अपनी दुकाने बंद रखी गई है बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोरमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी लोरमी नगर भ्रमण कर कुछ खुली दुकानों को बंद कराने निकले साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों को भी बंद कराने के लिए निकले हैं। इस पूरे मामले में पुर्व विधायक प्रत्याशी व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री के क्षेत्र में जब इस तरह की धटना सामने आ रही है जो काफी निंदनीय है दिखावे को लेकर कलेक्टर, एसपी व कुछ पुलिस को हटाये जो काफी नहीं है एक निर्दोष की जान गयी है मामले की निष्पक्ष जाॅच किया जाये और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दिया जाना चाहिये। जिला कांग्रेस प्रवक्ता नितेश पाठक ने कहा कि पुरे नगर के व्यापारियों को आभार व्यक्त करते है कि कवर्धा में हुयी धटना के विरोध में हमारा साथ दिया, जिस तरह से गृह मंत्री के जिले में एवं उनके विधानसभा क्षेत्र में जो घटना घटी है जिसमें पुलिस प्रशासन के रवैये के कारण एक युवक की मौत हुई है उसको लेकर यह बन्द का आह्वान किया गया है साथ ही कांग्रेस के द्वारा गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की गई है। प्रदेश सरकार दारू बंद करने की बात कहते है खुद दारू बेचते है और दारू पिलाने का कार्य चखना दुकान खोलवाकर कर रहे है चखना दुकानों व आसपास मोहल्लों में आये दिन चाकुबाजी की धटना सामने आ रही है प्रशासन पुरी तरह सो गयी है महिलाये व बच्चे अब रात में घर के बाहर निकलने से डरते है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश पाटले ने कहा कि कवर्धा जिले के लोहारिडीह में जिस तरह की धटना सामने आयी है वह काफी निंदनीय है पुलिस की नाकामी के चलते साहू समाज के एक युवक को पुलिस के द्वारा मारपीट करने पर युवक की जान चली गयी, कानुन व्यवस्था को सुचारू रूप से किये जाने को लेकर हमारे द्वारा बंद कर समर्थन मांगा जा रहा है। बंद कराने के दौरान कांग्रेस के पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास, सुखनंदन घुमसरे, पुर्व एल्डरमेन लतारानी वैष्णव, जवाहर साहू, लखन कश्यप, विद्यानंद चंद्राकर, रमेश कश्यप, पुरूषोत्तम मार्को, सविता पाठक, हेमिन मंगेशकर, बिंदु यादव, परमेश्वर गुप्ता, सालिक बंजारे, सोहन वर्मा, संतोष जायसवाल, नोहर पंडित, विजय पाटले, जाकिर खान, निहोरा कश्यप, अकाश वैष्णव, भुपेन्द्र वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, गणेश राजपुत, कृष्णा यादव, राजकुमार साकेत, सन्तोष ध्रुव, देव् मार्को, छोटेलाल बांदेकर, श्याम लुनिया सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


पुलिस रही मौजुद –

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह नगर बंद कराने निकले कार्यकर्ताओं के द्वारा शांतिपूर्वक बंद करने का अहवाहन किये, बंद कराने के दौरान किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय धटना ना हो इसके लिए लोरमी पुलिस टीम पुरी तरह मुस्तैद रही, पुलिस टीम के द्वारा आवागमन को सुचारू रूप से व्यवस्था किया गया जिसमें लोगो को किसी भी प्रकार से कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम देवरहट में ग्राम सभा की सहमति से खुली सरकारी शराब दुकान.. तोखन साहू की सतत पहल से ग्रामीण अवसंरचना को नई मजबूती — मंडी निधि से 2.27 करोड़ के विकास कार्य स्वीक... उप मुख्यमंत्री अरुण साव रात्रीकालीन क्रिकेट फाइनल में हुए शामिल.. ऑपरेशन बाज: मुंगेली पुलिस ने दो गांजा तस्करों को 3.977 किलो गांजा सहित दबोचा...