जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मुंगेली में मुख्य अतिथि होंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव
13 अगस्त 2024
केंद्रीय गोंड महासभा जिला मुंगेली एवं सर्व आदिवासी समाज के संयुक्त तत्त्वधान में इस वर्ष भी धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जावेगा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बिलासपुर में कार्यक्रम में मुंगेली जिले के पदाधिकारियों के सहभागिता के चलते जिला स्तर मुंगेली में कार्यक्रम नही हो पाया था,
गौरतलब है की, आदिवासी समाज में बेहद हर्ष का माहौल है कार्यक्रम की तैयारिंया जोरों से चल रही है तैयारियों को चलते अभी डेट तय नही हो पाया है बहुत जल्द ही तैयारियां पूरी कर तारीख का ऐलान किया जावेगा
आदिवासी समाज की समस्याओ , मुख्यरूप से छात्रावास के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री साव जी से सौजन्य मुलाकात किया गया जिसे मान. साव जी द्वारा समाज को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया गया उक्त अवसर पर केंद्रीय गोंड महासभा जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मरावी जी, महासचिव उत्तम ध्रुव जी, सर्व आदिवासी समाज जिला मुंगेली के उपाध्यक्ष तिरु. जिगेश्वर् ध्रूव जी, ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र मरकाम लोरमी, जयचंद ध्रुव उपस्थित रहे.