छत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावबिलासपुरभजपा राट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डाभारत

लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के चुनाव प्रचार में शिरकत करेंगे भजपा राट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा… अरुण साव…

मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24

मीडिया से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव

लोरमी 21 अप्रैल 2024 –

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव आज लोरमी दौरे पर रहे. जहां उन्होंने 22 अप्रैल को लोरमी के हाईस्कूल मैदान में आयोजित बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आगमन को लेकर मैदान की तैयारी का जायजा लेते हुए नजर आए. जहां भाजपा के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी समेत कार्यकर्ताओं की बैठक भी लिए. जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. बता दे बिलासपुर लोकसभा का तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होना है जिसको लेकर के चुनावी प्रचार के बीच आम सभा को संबोधित करने एवं भाजपा के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में माहौल बनाने और केंद्र में एकबार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील को लेकर आमसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मीडिया के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में स्थिति यह है कि कांग्रेस टूट रही है बिखर रही है भगदड़ मची है आज सैकड़ो लोग रोज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस से लोगों की आस्था खत्म हो चुकी है. और तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बन रहे हैं. इस लोकसभा चुनाव के बाद ऐसा नहीं लगता कि कांग्रेस पार्टी नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में भी होगी.

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डिप्टी सीएम

इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के चुनाव प्रचार में आम सभा आयोजित है जिसमें शिरकत करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जी आ रहे हैं जो क्षेत्र के आमसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

You cannot copy content of this page

BREAKING
ग्राम बोड़तरा के सहकारी समिति में किसानों को मिलेगी सस्ती दर पर दवाई , प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र क... आदिवासी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास डोंगरिया सोसायटी में नियुक्ति का मामला… पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम)की बिक्री करने वाला आ... मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मुंगेली डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने माँ महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद... उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, मुंगेली और लोरमी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल... अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक ग... गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन… खेल खेल में होता है व्यक्तित्व का विकास - गुरमीत सलूजा।