

लोरमी – 6 मार्च को शाम 7 बजे नगर के हाईस्कूल मैदान में स्व. सरदार रणजीत सिंह सलूजा की स्मृति में लोरमी क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 रामराज कप रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर राहुल देव बतौर मुख्यातिथि करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, पवन अग्रवाल, मायारानी सिंह, शीलू साहू, खुशबू आदित्य वैष्णव , विकास कश्यप, सतीश मिश्रा सहित अन्य सामिल होंगे। फ्लड लाईट मैच में प्रथम 3 लाख 10 हजार एवं द्वितीय 1 लाख 51 हजार एवं तृतीय पुरुस्कार 35 हजार सहित अन्य आकर्षक पुरुस्कार रखा गया है, उक्त जानकारी आयोजक प्रमुख सचिन सलूजा ने दी है।



