छत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावदत्तक पुत्रमुंगेलीलोरमीवनांचल

महतारी वंदन का लाभ लेने बैगा आदिवासी महिलाओं को किया प्रेरित, डिप्टी सीएम ने ग्राम में लगाई जन चौपाल, सुनी लोगों की समस्याएं

मुंगेली 12 फरवरी 2024 :-

फ़ाइल फ़ोटो

मुंगेली जिले के लोरमी में डिप्टी सीएम श्री अरूण साव ग्राम महामाई में जन चौपाल लगाकर वनांचल में रहने वाले बैगा आदिवासियों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने ग्राम में राशन, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, विद्युत, आवास, शौचालय सहित शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामवासियों को मांग पर ग्राम में सामुदायिक भवन के लिए 05 लाख रुपए की घोषणा की। डिप्टी सीएम ने बैगा आदिवासी महिलाओं को महतारी वंदन योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शासन द्वारा 20 फरवरी तक आवेदन फॉर्म लिए जायेंगे। विवाहित महिला जो छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो, इसके लिए पात्र होंगे।उन्होंने कहा कि योजना लागू होने के उपरांत प्रत्येक पात्र विवाहित महिलाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह 01 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की जायेगी। इससे महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा। परिवारों में महिलाओं की भूमिका बढ़ेगी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page