उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़जनहितडिप्टी सीएम अरुण सावभारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमी

लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थी लोरमी का गौरव : विनय साहू

लोरमी/मुंगेली- 23 नवम्बर 2025
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की हाल ही में घोषित परीक्षाओं में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के चार प्रतिभाशाली युवाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। उपमुख्यमंत्री एवं लोरमी विधायक अरुण साव के निर्देश पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य अनिता साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष लेखराज ठाकुर, उभय जायसवाल, नारद जायसवाल, रामकुमार साहू, गणेश साहू, दुर्गेश साहू (सचिव तहसील साहू संघ), तुलाराम साहू, जीवन साहू, भुवनेश्वर कश्यप, रामनारायण, मोहित साहू, मोहन साहू, संजय साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू ने कहा कि इन युवाओं की उपलब्धि न केवल लोरमी, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। कठोर परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची

पोलश्वर साहू, निवासी गोल्हापारा — डिप्टी कलेक्टर (राज्य प्रशासनिक सेवा)

कुमारी विद्या साहू, निवासी तेलीखाम्ही, पिता सुदर्शन साहू (रामायणी) — अधीनस्थ लेखा अधिकारी पद पर चयनित

अजय ध्रुव, निवासी ग्राम मलकछरी — CGPSC परीक्षा में 407वीं रैंक, वर्ग रैंक 31

सुनील कश्यप, निवासी बांधा — CGPSC 2024 में 24वीं रैंक, संभावित चयन राज्य पुलिस सेवा (DSP)

सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। विश्वास है कि वे नई जिम्मेदारियों को निष्ठा, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ निभाते हुए लोरमी तथा छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर लोरमी में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन... लोरमी विधानसभा में विकास के 2 वर्ष पूर्ण — ‘विकास पुरुष’ उपमुख्यमंत्री अरुण साव को जन्मदिन पर बधाईयो... धान उपार्जन केंद्रों में बढ़ी रौनक, कटाई-मिंजाई में जुटे किसान... बैंकिंग सुरक्षा पर मुंगेली SP भोज राम पटेल की अपील — किसान और खाताधारक रहें सतर्क तापमान बढ़ने से ठंड में राहत, तीन दिन बाद फिर लौटेगी कड़ाके की सर्दी.. लोक सेवा आयोग में चयनित अभ्यर्थी लोरमी का गौरव : विनय साहू छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले का सफलता परचम—चार प्रतिभाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बजाई जीत की धमक निशुल्क सरस्वती सायकल योजना से बेटियों की शिक्षा को गति — विनय साहू 30 हजार से अधिक लोगों ने ली नशामुक्ति की शपथ स्वामी आत्मानंद स्कूल में कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत ... जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न 2025-26 की शेष अवधि हेतु नई गाइडलाइन दरों पर चर्चा