उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़जनहितडिप्टी सीएम अरुण सावनगरी निकाय मंत्रीमुंगेलीलोरमी विधायक
डिप्टी सीएम अरुण साव की सौगात : लोरमी क्षेत्र के गाँव में होगा महतारी सदन निर्माण।

बुधवार 20 अगस्त 2025 – लोरमी विधायक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में महतारी सदन निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुशंसा पर तीन ग्राम पंचायतों में नवीन महतारी सदन निर्माण की अनुमोदन प्रदाय किया गया है।मुख्य अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास भवन, नवा रायपुर अटल नगर को कार्य एजेंसी नियुक्त किया है। स्वीकृत महतारी सदन की सूची निम्नानुसार है:-ग्राम पंचायत खुड़िया, तेलियापुरान एवं दाऊकापा में तीस-तीस लाख के लागत से निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान किया गया गई।



