कबीरधाम कवर्धाखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकसड़क दुर्घटना
गहरे खाई मे गिरी बोर गाड़ी हादसे मे 4 लोगों मौक़े पर हुई मौत…

कवर्धा 11 जुलाई 2025 – मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही थी बोर वाहन कुकदूर थाना के आगरपानी चाटा की पहाड़ियों के गहरे खाई में गिरी बोर गाड़ी जिसमे सवार चार व्यक्ति की मौक़े पर हुई दर्दनाक मौत वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गयी जिले इलाज के लिए नजदीक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। हादसा इतना भयंकर था की बोर गाड़ी के लोहे के सामान के नीचे दबे होने से शवो को निकालने मे भारी दिक्क़तो का समाना करना पड़ा है।

मौके पर पुलिस टीम पहुंची गयी है और शवों को निकालने रेस्क्यू जारी है। पहाड़ी के नीचे होने के कारण रेस्क्यू करने में बचाव दल को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है।