गौ सेवक गोपाल कृष्ण ने लिया महापौर चुनाव में दावेदारी करने का फैसला..

छत्तीसगढ़ / बिलासपुर – 09 जनवरी 2025
महापौर चुनाव आरक्षण के बाद में राजनेताओं के अलावा समाज सेवी भी बहुत आगे इस क्षेत्र पर हैं इस और एक नाम उभर के सामने आया है गोपाल कृष्ण रामानुज दास शहर का ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो गोपाल को नहीं जानता आज आरक्षण होने के बाद पर गोपाल ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है ।।

गोपाल गौ सेवक के रूप में एवं गौ कथावाचक के रूप में उनकी आज शहर पर पहचान है पिछले 10 वर्षों से लगातार में गौ सेवा एवं गौ कथा निशुल्क का कार्य कर रहे हैं उत्तर प्रदेश मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि पक्षकार समिति ने नारायणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष का भी दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।।

समाजसेवी के साथ-साथ वे अपने यादव समाज के प्रति अपने जिले के प्रति सदा सजग रहते हैं एवं सामाजिक कार्य पर उनकी बहुत ज्यादा रुचि रहती है ।।
साथ ही यादव समाज के अलावा गौ सेवक संघ ने भी उनका नाम आगे किया है भारतीय जनता पार्टी अगर उन्हें अवसर दिया तो निश्चित रूप से विजय होंगे इसका एक मात्र कारण है स्वच्छ क्षवी ।
गोपाल को यदि महापौर की टिकट मिलती है तो वे जीत हासिल अवश्य करेंगे साथ ही गोपाल कृष्ण रामानुज ने कहा की बिलासपुर पर रोड नाली बिजली पानी या भूतपूर्व समस्याएं तो रहती हैं जिसका निराकरण महापौर करता है लेकिन इसके अलावा बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो महापौर को करने चाहिए जो मैं करूंगा उसे पर एक है की सभी जीव जंतुओं के लिए सेवारत और सरक्षण होना चाहिए साथ ही मरीज के साथ आने वाले और बाहर से आने वाले मरीजों के परिजन के रुकने की व्यवस्था और भोजन की व्यवस्था निशुल्क नगर निगम के द्वारा होनी चाहिए एवं गरीब व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था नगर निगम द्वारा आवास की व्यवस्था भी होनी चाहिए इस और किसी का ध्यान नहीं जाता है आज जो गाय रोड पर उसकी सेवा नगर निगम कर सकता है पर पता नहीं क्यों नगर निगम नहीं कर पाया ये मेरे लिए बहुत ही सहज होगा जितनी भी गाय रोड पर होगी उसकी सेवा नगर निगम करेगा मैं इस पर आवश्यक कार्य करूंगा एवं समाज और बिलासपुर वासियों को विश्वास दिलाता हूं । यदि मुझे अवसर मिला तो ये सब कार्य करके मुझे बड़ी प्रसन्नता होगी।।