आस्था भक्तिकलेक्टरनिर्वाचनलोकसभालोरमीश्री हनुमान जन्मोत्सवहिन्दू संगठन
श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर लोरमी युवा मंडल ने पिपलेश्वर मंदिर में किया भंडारा और चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।
मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24
लोरमी 24 अप्रैल 2024
लोरमी युवा मंडल ने भी पीपलेश्वर मंदिर में भजन कीर्तन भंडारे के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित किया..
समिति के प्रमुख अनिल सलूजा ने बताया कि जिला प्रशासन के इस मुहिम में हम सबका भी कर्तव्य है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सबको अपने मतदान का प्रयोग कर इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए इसी कड़ी में हमने भी छोटा सा प्रयास किया और सबको 7मई मंगलवार को अपने वोट का उपयोग कर अपनी पसंद का सरकार बनाने का संकल्प दिलाया.और सेल्फी जोन में सभी ने सेल्फी भी ली और सोशल मीडिया में पोस्ट कर सबको मतदान के लिए अपील कर रहे है..युवा मंडल के टीम में समाजसेवी अनिल सलूजा श्रवण गुप्ता नरेंद्र शर्मा लक्ष्मी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।