खास खबरछत्तीसगढ़जरा हटके खबररायपुर

Gold And Silver Price: साढ़े 63 हजार के पार हुआ सोना, चांदी 74,142 रुपए प्रति किलो,

gold and silver price: नए साल में एक

तरफ जहां बहुत सारे चीजों की कीमतों पर कमी देखने मिला वही गोल्ड सिल्वर की रेट पर तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 2 जनवरी को 10 ग्राम सोना 192 रुपए महंगा होकर 63, 544 पर पहुंच गया है वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 47, 658 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.

gold and silver price: वही बात करें

चांदी की तो चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है 437 रुपए महंगे होकर 74, 122 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है इससे पहले यह 73, 705 रुपए पर थी बीते महीने 4 दिसंबर को चांदी 77000 के पार पहुंच गई थी.
साल २०२३ में 8 हजार रुपए महंगे हुए सोनाः

gold and silver price: वहीं अब बात

करें साल 2023 की तो शुरुआत में सोना 54, 867 रुपए प्रति किलोग्राम पर था जो 31 दिसंबर को 63246 प्रति ग्राम पर पहुंच गया था. जिसके मुताबिक साल 2023 में सोना 8000 रुपए महंगा हुआ.

वही बात कर चांदी की तो शुरुआत में चांदी 6800092 रुपए थी जो बढ़कर दिसंबर में 73395 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

२०२४ में भी 70 हजार के पार पहुँच सकता है गोल्ड रेटः

gold and silver price: कयास लगाया

जा रहा है कि साल 2023 में जी अनुसार सोने की कीमत में वृद्धि हुई वैसे ही साल 2024 में भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके चलते इस साल सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह 8500 प्रति किलो तक जा सकती है.
gold and silver price: कयास लगाया

जा रहा है कि साल 2023 में जी अनुसार सोने की कीमत में वृद्धि हुई वैसे ही साल 2024 में भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके चलते इस साल सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह 85000 प्रति किलो तक जा सकती है ।

You cannot copy content of this page

BREAKING
छत्तीसगढ़ के लोरमी में हाईप्रोफाइल धान घोटाला मामले में आरोपी गिरफ्तार ,91 लाख 68 हजार 3 सौ 74 रुपए ... पत्नी एक, जिम्मेदार पति दोः एक के साथ पांच साल रही, दूसरे के साथ दो साल, अब साथ ले जाने के लिए दोनो ... श्रीराम सनातन संस्कृति के संस्थापक-हिमान्शु महाराज रेल नेटवर्क के मामले में भारत जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ेगा भारत : तोखन दस्तावेज लेखक संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे लामबंद , बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर ढाबा की चेकिंग... सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का निर्जला व्रत ,पूजा के दौरान की पति की लंबी उम्र की कामना ,चाँद ने खेली ... अवैध शराब परिवहन करते मोटरसाइकल सहित आरोपी गिरफ़्तार... दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने फिर लेली जान, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर-एक की मौत। ढाबे में अवैध शराब बेचने और घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,