छत्तीसगढ़जरा हटके खबरमुंगेलीलोरमी

लोरमी के कटामि में 5 हाथियों का दल. पहुँचा धान खाने गांव के आउटर के लास्ट घर को हाथियों ने बनाया निशाना हाथियों ने रौंदा ग्रामीण का घर छतिग्रस्त…

24 नवंबर 2023 :- एटीआर में पांच हाथियों के दल ने प्रवेश किया है। ग्राम कटामी में बीतीरात एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के सामने रखे धान की फसल चट कर गये। विभाग ने हाथियों के पीछे पैदल गार्ड को लगाया है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात लगभग 10 बजे ग्राम कटामी में रात के अंधेरे में पांच नर मादा हाथियों के दल ने शिवलाल के मकान के सामने रखे धान के फसल को पहले अपना आहार बनाया उसके बाद घर के अंदर खाने की तलाष में खपरेल बरामदे को सूँड़ से क्षतिग्रस्त कर दिए। जैसे हथियारों की चिंगाड़ से पूरा परिजन भाग खड़े हुए और मोहल्ले वालों को मदद के लिए बुलाया। देररात तक ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा। बतया जा रहा पीड़ित ग्रामीण का मकान गाँव से दूर एवं जंगल से सटा है। सुबह वनकर्मियों ने क्षतिग्रस्त मकान एवं हाथियों के द्वारा किये नुकसान को अवलोकन कर मुवायजा के लिये प्रकरण तैयार में जुटे।

नुकसान का अनुमान लगाते विभाग के अधिकारी।


बतया जा रहा यह दल पंडरिया वनक्षेत्र से अचानकमार के वनक्षेत्र में प्रवेश किया है हथियो को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पिछले वर्ष भी इसी सीजन में जंगल से बाहर निकलकर डिण्डौरी के आसपास क्षेत्र में जमकर धान की फसलों को नुकसान पहुँचाया था। इसको लेकर ग्रामीण सहमे हुऐ है।सुरही रेंजर विक्रांत विक्रम ने बताया कि पांच हाथियों का दल एटीआर में विचरण कर रहें है। कटामी में एक ग्रामीण का मकान एवं धान की फसल को नुकसान पहुचाने की सूचना कर्मचारियों ने दी है। जिसका मुवायजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है, जल्द ही पीड़ित को राशि प्रदान किया जायेगा। हाथियों के ट्रेकिंग के लिये वनकर्मी लगे है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
छत्तीसगढ़ के लोरमी में हाईप्रोफाइल धान घोटाला मामले में आरोपी गिरफ्तार ,91 लाख 68 हजार 3 सौ 74 रुपए ... पत्नी एक, जिम्मेदार पति दोः एक के साथ पांच साल रही, दूसरे के साथ दो साल, अब साथ ले जाने के लिए दोनो ... श्रीराम सनातन संस्कृति के संस्थापक-हिमान्शु महाराज रेल नेटवर्क के मामले में भारत जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ेगा भारत : तोखन दस्तावेज लेखक संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे लामबंद , बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर ढाबा की चेकिंग... सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का निर्जला व्रत ,पूजा के दौरान की पति की लंबी उम्र की कामना ,चाँद ने खेली ... अवैध शराब परिवहन करते मोटरसाइकल सहित आरोपी गिरफ़्तार... दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने फिर लेली जान, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर-एक की मौत। ढाबे में अवैध शराब बेचने और घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,