उत्सवकलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़जनहितजरा हटके खबरडिप्टी सीएम अरुण सावपुलिस अधीक्षकप्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदीभारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमी
		
	
	
मोदी जन्मदिन पर लोरमी में चला स्वच्छता अभियाननगर पालिका टीम और शहरवासी सड़कों पर उतरे।

लोरमी // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार सुबह शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, पार्षदगण और सिख समाज अध्यक्ष अनिल सलूजा के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम और बड़ी संख्या में शहरवासी हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे।
🚮 अभियान के दौरान मुख्य बाजार, बस स्टैंड और प्रमुख चौक-चौराहों की सफाई की गई। लोगों ने मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ संकल्प को आगे बढ़ाते हुए साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश दिया।
📸 खास आकर्षण:
बच्चे और बुजुर्ग भी इस अभियान में शामिल हुए, जिससे माहौल उत्सव जैसा बन गया।
💬 नगर पालिका अध्यक्ष का संदेश:
“स्वच्छता सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, यह हमारी आदत बननी चाहिए।”

 
					 
					 
						


