आस्था भक्तिखास खबरछत्तीसगढ़प्राकृतिक मनोरमबिलासपुरबेलगहनाहिन्दू संगठन

श्रवणमास का पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्राभिषेक का कार्यक्रम का आयोजन भूलकेश्वर आश्रम धौराभाठा में किया गया।

बेलगहना/बिलासपुर- 23 जुलाई 2025

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना के सानिध्य में लगातार यह षष्ठम वर्ष रुद्राभिषेक का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रोटोकाल के साथ पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी महाराज का आगमन प्रातः 9.00 बजे धौराभाठा आश्रम में हुआ,ग्रामवासी भक्तो एवं सेवा समिति के भक्तो के द्वारा पूज्य स्वामी जी का स्वागत श्री हरिसंकीर्तन मंडलियो के द्वारा किया गया। तत्पश्चात सद्गुरु चरण पादुका एवं पार्थिव शिवलिंग की पूजा कर माँ मनिहारी नदी पर दीप दान कर आशीर्वाद लिए। माँ मनियारी नदी आस पास के क्षेत्री लोगो के लिए जीवन दायनी की भूमिका निभा रही है। पूज्य स्वामी श्री शिवानंद जी महाराज अपने उद्बोधन में कहा की भोलेनाथ सबसे सरल उपासना से भी प्रसन्न होते हैं लेकिन रुद्राभिषेक उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है. रुद्राभिषेक से शिव जी को प्रसन्न करके आप अपने सभी मनोकामनाएं पुरी कर सकते है,रुद्राभिषेक को सनातन धर्म में सबसे प्रभावशाली पूजा मानी गई है, जिसका फल तत्काल मिलता है. रुद्राभिषेक से भगवान शिव प्रसन्न होकर सभी कष्टों का अंत करते हैं. यजुर्वेद में घर पर ही रुद्राभिषेक करने का विधान बताया गया है जो अत्यंत ही लाभप्रद है। भूलकेश्वर आश्रम धौराभाठा स्वामी जी का प्रिय स्थान रहा है। धौराभाठा आश्रम अध्यात्म क्षेत्र में एक आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहाँ पर पूज्य स्वामी श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद महाराज जी की स्मृति में अखंड ज्योति प्रज्वलित किया जा रहा है। धौराभाठा में पूजा संपन्न करने के पश्चात गोसाई आश्रम सागर गये वहां पर भी भगवान भोलेनाथ जी का पूजा पाठ कर अभिषेक किया गया। गोसाई आश्रम में भी श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली। इस भव्य कार्यक्रम को देखते हुये पुलिस प्रशासन के द्वारा हिर्री पुलिस अधिकारिओं की सुरक्षा व्यवस्था सराहनी रहा। पूजा पाठ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमे सभी श्रद्धालुजन् प्रसाद ग्रहण किए ,इस कार्यक्रम में बड़ी दूर दूर से श्रद्धावान भक्त उपस्थित रहे,

You cannot copy content of this page

BREAKING
‘‘पहल’’ अभियान मुंगेली जिले के 24 विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 8010 विद्यार्थी ने पहल का... मुंगेली अलग-अलग सुने मकानों से नगदी व जेवरात किया गया चोरी 30 लाख नगद सोने चाँदी मिले हुए खुलाशा सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश, प्रशासन की नई पहल से सड़कों से हटेंगे घुमंतू पशु… आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर 5.40 लीटर देशी मदिरा प्लेन जब्त.. बकरा चोरी के 03 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे... तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 15 गौ वंश को कुचला,फूटा गुस्सा, आक्रोश का माहौल.. सल्फा अंतर्गत मनियारी में हर बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार सुविधा बना समस्या। बाईक सवार युवकः अवैध शराब के साथ धरा गया फास्टर पुलिस ने किया कार्यवाही… आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता’: श्री साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को दी ... चार दिन से लापता बुजुर्ग की लाश रहन नदी के रपटा में फंसी मिली… पुलिस ने जांच में जुटी..