आस्था भक्तिउत्सवमुंगेलीलोरमीविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दलहिन्दू संगठन
11 जनवरी को श्री राम लाल प्रथम स्थापना वर्ष मानस मंच में मनाया जाएगा

09 जनवरी 2025
लोरमी – श्री राम कथा समिति एवं नगर वासी लोरमी के द्वारा लोरमी मानस मंच में 11 जनवरी शनिवार को सुबह 9 बजे से श्री राम लाल प्रथम स्थापना वर्ष (द्वादशी स्थापना महापर्व) का आयोजन महंत विवेक गिरी महाराज के सानिध्य में किया जाएगा इस दौरान श्री रामर्चन/सहस्त्त्रार्चन पूजन हवन भोग एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान श्रीराम कथा समिति के सदस्यों ने पूरे लोरमीवासियों को पूजन, हवन, भोग, भण्डारा कार्यक्रम में पहुँचकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करने का निवेदन किये है। आयोजन को लेकर श्रीराम कथा समिति के सदस्य व नगरवासियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दिए है।